हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी दलों ने अपने प्रचार कार्यक्रम और तेज कर दिए हैं। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला रविवार को राज्य के मेवात में थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में यह चर्चा हुआ है कि आने वाले 42 दिनों में संगठन को कैसे आगे लेकर चलना है और मेवात की तीनों विधानसभा सीटों को कैसे जीतना है। उन्होंने कहा कि मेवात जिले में जेजेपी अपनी ताकत बढ़ाएगी।

हाल में कई विधायकों के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, “ये लोग पहले भी गए हुए लोग थे। लोकसभा में भी पार्टी विरोधी गतिविधियां की थीं। हमने निरंतर एक्शन लिया है, स्पीकर के पास सुनवाई लंबित है और तो और मैं तो इतना कह सकता हूं कि चौधरी देवी लाल जी ने भी जिंदगी में बहुत लोगों को अच्छे पायदान पर पहुंचाया और बहुत लोग उनको छोड़कर गए लेकिन वो मायूस नहीं हुए। हमारे पास भी एक ही दिशा है कि और मेहनत करेंगे, नए साथियों को मौका देंगे और नए साथियों को भी इसी मुकाम पर लाएंगे।”

गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि हरियाणा चुनाव परिणाम जब आएंगे तो किसी को बहुमत नहीं मिलेगा और त्रिशंकु विधानसभा वाले परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 42 दिनों में होने वाला काम हरियाणा के अगले पांच सालों के लिए गोल्डन फ्यूचर लिखेगा।

‘मोदी जैसा PM और योगी जैसा CM कोई नहीं’, मुख्यमंत्री की तारीफ में क्या-क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य

मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले- लगातार पांचवीं बार बनाएंगे सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव के पूरी तरह से तैयार है। हम लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे। हमें लोग अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। हरियाणा के लोगों को बीजेपी पर विश्वास है और उनका मानना है कि ये पार्टी लोगों के लिए काम करती है। जिस व्यक्ति को हरियाणा के लोग रिजेक्ट कर चुके हैं, वो अब सरकार नहीं चला पाएगा। लोगों ने उन्हें रिजेक्ट किया है।