Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्यभर में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन होने की संभावना है। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी राज्य में गठबंधन के संबंध में तमाम पहलुओं को परखेगी और पार्टी के आलाकमान को विस्तृत रिपोर्ट देगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि आम आदमी पार्टी को राज्य में कितनी सीटें दी जाएंगी। बता दें कि आप की तरफ से मांग की गई है कि वह हरियाणा में करीब 10 सीटें चाहती है।
इस कमेटी में दीपक बाबरिया, दीपेंद्र हुड्डा और अजय माकन का नाम शामिल है। यही सदस्य आप के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं वह उन 12 सीटों पर भी अपनी नजरें रखेंगे जहां पर कांग्रेस के अंदर इस बात को लेकर असमंजस है कि उन सीटों पर प्रत्याशी किसको बनाया जाए।
असमंजस में फंसी कांग्रेस
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी कड़ी मशक्कत में जुटी हुई है। इसी को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक भी हुई थी। इस मीटिंग के बाद काफी सारे संकेत मिले थे कि गठबंधन की कठिनाई से निपटने के लिए पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पार्टी के लिए सीट बंटवारा काफी मुश्किल भरा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब सीईसी की पहली मीटिंग हुई तो यहां पर बड़े नेताओं ने आप की तरफ से दी गई एक संभावित लिस्ट पेश की। इसमें 20 सीटों की मांग की गई थी।
Haryana Election: हरियाणा BJP में टिकट को लेकर घमासान, उम्मीदवार घोषित करने में क्यों हो रही देरी?
राहुल गांधी ने की शुरू की थी गठबंधन को लेकर बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह देखा जाए कि क्या उनके साथ काम करने के लिए कोई गुंजाइश है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया अलायंस के तहत वह कुछ सीट देने की तलाश करें। यहां पर सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि लोकसभा इलेक्शन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन कामयाब नहीं हो सका था और सात की सात सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा जमाया था।
आप ने राहुल गांधी के फैसले का किया स्वागत
आप नेता संजय सिंह ने राहुल गांधी के गठबंधन वाली बात का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना सभी विपक्षी दलों की प्राथमिकता है और गठबंधन के संबंध में कोई भी फैसला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की मंजूरी से लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि हमें बीजेपी और उसकी नफरत की राजनीति को हराना है।