गुजरात में पाटीदारों के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले नेता हार्दिक पटेल की अपने सहयोगियो से बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है। अहमदाबाद पुलिस ने एफआईआर में इसका ज़िक्र किया है।
पुलिस के मुताबिक हार्दिक ने अपने लोगों से कहा था कि वे हाईवे जाम करने के लिए बोतलें फेंकें, ट्रकें खड़ी करें और टायर जलाएं।
रिकॉर्डिंग में दर्ज बातचीत का ब्योरा इस तरह है…
अक्तूबर 17, 5:43 pm
हार्दिक: मैंने तुम्हे यह पूछने के लिए कॉल किया है कि क्या तुम सायला (सुरेंद्रनगर जिला) हाइवे को ब्लॉक कर सकते हो?
कुलदीप: कब?
हार्दिक: जब भी, हम कहें
कुलदीप: कभी भी, साहब
अक्तूबर 17, 5:45 pm
हार्दिक: कल हाइवे बंद हो जाना चाहिए
अल्पेश: हां, कोई दिक्कत नहीं।
हार्दिक: मैं सुबह 9 बचे नीलेशभाई अरवेदिया को जेल से रिहाई का बैनर लिए और पाटीदार को इंसाफ देने के लिए हाइवे से शुरुआत करूंगा।
अल्पेश: ज़रूर
हार्दिक: कमरेज हाइवे को बंद करना मत भूलना। गुजरात के सारे हाइवे बंद हो जाने चाहिए, कोई भी हाइवे छूटना नहीं चाहिए।
अल्पेश: मेरी जिम्मेदारी है ये
हार्दिक: हां, सोडा बोतल तोड़ कर हाइवे को ब्लॉक करना, और ट्रक के टयर जला देना।
अक्तूबर 17, 10:39 pm
हार्दिक: कल मैं गिरफ्तार हो जाउंगा, तुम मुझे टीवी पर देखना
कुलदीप: हां 100%, इतज़ार नहीं हो पा रहा
हार्दिक: सुबह 9 बजे का मत भूलना। लगभग 35 किमी तक बंद रहना चाहिए. गिरफ्तारी 7 बजे की है, इसलिए भूलना मत
अगस्त 25, 8.20 pm
अमरीश: हार्दिक गिरफ्तार हो गया
कॉलर: इसलिए मैंने कॉल किया है, अब क्या करना है।
अमरीश: अब शुरू करते हैं सबको इकट्ठा करना।
कॉलर: ठीक है सबको इकट्ठा करो, हम लोग भी आते हैं।
अगस्त 25, 9:36 pm
दिनेश भंभानिया किसी अंजान व्यक्ति से बात करते हुए
दिनेश: नहीं, नहीं ऐसे नहीं…मैं रिलीज़ करने आया हूं। हम एक घंटे में पूरा गुजरात जला देंगे। सरकार ने बहुत बड़ी गलती कर दी है उसको गिरफ्तार कर के।
फिर दिनेश किसी अनजान से फोन पर बात करते हुए…
दिनेश: आप चिंता मत करिए। कारतूस तैयार रखें और ज्यादा हंगामा होने पर गोली चला दे
Also Read: पढ़ें देशद्रोह हार्दिक पर लगे एफआईआर दर्ज की ख़बर
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें