पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि वह अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण श्रेणी में पटेल समुदाय को शामिल करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन में दखल ना दें।
22 साल के हार्दिक पटेल ने एक वॉट्सएप मैसेज में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से कहा है कि वह पटेल आंदोलन से ज़रा दूरी बनाकर रहें। हार्दिक पटेल, राज्य में सरकारी नौकरी और कॉलेजो में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग करने वाले समुदाय के नेता हैं।
हार्दिक पटेल ने अपने वॉह्टसएप संदेश में कहा है ‘मैं अमित शाह से निवेदन करता हूं कि वह पटेल आंदोलन से दूर रहें। हम उनके चाहने से रुकने वाले नहीं है। मेरे जीते जी तो यह विरोध जारी रहेगा। और अगर आप इस तूफान को ज़ोर ज़बरदस्ती से रोकना चाहते हैं तो पहले मेरी जान लेनी होगी।’
शाह को दिए गए एक खुले संदेश में हार्दिक ने कहा कि आंदोलन केवल इस कारण से नहीं रुक जाएगा कि बीजेपी अध्यक्ष ऐसा चाहते हैं।हार्दिक ने सोशल मीडिया पर डाले गए संदेश में कहा कि मैं अमित शाह से आरक्षण की मांग को लेकर जारी पटेल समुदाय के आंदोलन से दूर रहने का अनुरोध करता हूं। हम केवल इस वजह से नहीं रूक जाएंगे कि आप ऐसा चाहते हैं।
जब तक मैं जिंदा हूं, आंदोलन नहीं रूकेगा। और अगर आप तब भी बल का इस्तेमाल कर आंदोलन को कुचलना चाहते हैं तो फिर आपको मेरी जान लेनी होगी।
आरक्षण आंदोलन में दखल ना दें अमित शाह: हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि वह अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण श्रेणी में पटेल समुदाय को शामिल करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन में हस्तक्षेप नहीं करें।
हार्दिक ने कहा कि अगर आप मुझे मार भी दें तब भी हजारों दूसरे हार्दिक उभरेंगे। हमारी मांगों को मानने की कोशिश करें और हमें न्याय दें। नहीं तो आप जो कुछ कर सकते हैं, वह करें।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेतृत्वकर्ता ने कहा कि हमारे आंदोलन में हस्तक्षेप ना करें क्योंकि हम हरेन पांड्या, अमित जेठवा या संजय जोशी नहीं हैं।