मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है। दरअसल अपने इस ट्वीट में हरभजन सिंह ने खाने की एक थाली की तस्वीर शेयर की है, जिसमें रोटी, सब्जी, दाल, सलाद आदि के खाने (ब्रेकेट) बने हुए हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस थाली में एक जगह मोबाइल फोन रखने के लिए भी बनी हुई है। जिसमें मोबाइल रखा है और खाना खाने वाला खाने के साथ ही मोबाइल भी चला रहा है।
इस ट्वीट के साथ हरभजन सिंह ने लिखा है कि ‘मोबाइल फोन रखने के लिए जगह वाली आधुनिक थाली, अपने लिए भी ऑर्डर करें।’ हरभजन सिंह के इस पोस्ट को अभी तक 15 हजार से ज्यादा लाइक और 850 से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘यह मौजूदा दुनिया की असल समस्या का सबसे रचनात्मक और अच्छा समाधान है।’
Modern thali with space for phone orders urs pic.twitter.com/jRfW7REH9M
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 10, 2020
वहीं एक यूजर ने भज्जी द्वारा शेयर किए गए इस मीम को बहुत ही मजाकिया करार दिया और रिटायरमेंट के बाद मीम क्रिएटर बनने की सलाह भी दे डाली। कुछ यूजर्स ने हरभजन सिंह से आईपीएल में खेलने की अपील भी की। बता दें कि हरभजन सिंह निजी कारणों से इस साल यूएई में होने वाले आईपीएल से हट गए हैं।
बता दें कि भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ठगी का भी शिकार हो गए हैं। दरअसल हरभजन सिंह ने चेन्नई के एक उद्योगपति पर 4 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्होंने चेन्नई के उद्योगपति जी.महेश को चार करोड़ रुपए उधार दिए थे लेकिन अब उद्योगपति द्वारा पैसा वापस करने में आनाकानी की जा रही है।
फिलहाल चेन्नई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी उद्योगपति जी.महेश ने इस बीच अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है। जी.महेश ने अदालत में शपथ पत्र देकर कहा है कि वह हरभजन सिंह द्वारा उधार दी गई रकम वापस लौटा चुका है।