भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में ईडी लगातार तेजी से कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में एजेंसी ने नेताओं समेत कई आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करके अहम दस्तावेज जुटाए हैं। कुछ ऐसा ही आज सुबह एक बार फिर हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के बड़े नेता और उत्तराखंड की सरकार में वन मंत्री रह चुके हरक सिंह रावत के घर पर छापेमारी की है. उन पर फॉरेस्ट स्कैम से जुड़े अहम आरोपों में ईडी ने केस दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के 16 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है और यह छापेमारी देश के तीन राज्यों में जारी है, जिसमें दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड शामिल हैं। ईडी की यह छापेमारी दो मामलों में चल रही है। इसमें एक मामला फॉरेस्ट लैंड केस से जुड़ा है, तो दूसरा एक और जमीन घोटाले से संबंधित केस है। उनके खिलाफ पिछले साल अगस्त के महीने में विजलेंस विभाग ने भी कार्रवाई की थी।
सूत्रों के हवाले से यह भी खबरें है कि हरक सिंह रावत पर फॉरैस्ट स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप है, इसीलिए इस मामले में ईडी भी एक्टिव हो गई है। पूर्व मंत्री के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी हो रही है और दस्तावेज परत-दर-परत खंगाले जा रहे हैं। हालांकि अभी तक न तो हरक सिंह रावत ने इस पर कोई बयान दिया है और न ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान आया है।
बीजेपी ने किया था पार्टी से बाहर
गौरतलब है कि हरक सिंह रावत पहले बीजेपी में थे लेकिन साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसकी वजह यह थी कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। इसके साथ ही उनका मंत्री पद भी छीन लिया गया था. ऐसे में अब उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं।
खबरों के अनुसार ईडी की टीम देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थिति उनके आवास पर पहुंच कर भी छापेमारी शुरू कर चुकी है। साथ ही पूर्व मंत्री के करीबियों को भी ईडी ने अपने रडार पर लिया है और उनके ठिकानों पर भी छापेमारी करके दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं, साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है।