उत्तर प्रदेश में चल रहे बुलडोजर एक्शन को लेकर AIUMM के प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पत्थरबाजी होती है तभी अवैध संपत्ति का पता चलता है।

कानपुर हिंसा के बाद बुलडोजर एक बार फिर से चर्चाओं में है। कानपुर हिंसा को लेकर चल रही एक डिबेट में बुलडोजर एक्शन को लेकर हाफिज गुलाम सरवर भड़क गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किए हैं।

उन्होंने कहा, “ये जो बुलडोजर डेमोक्रेसी योगी जी लेकर आए हैं। भारतीय लोकतंत्र में यह स्वीकार नहीं है। पब्लिक अगर गलत करती है तो उसके लिए संवैधानिक व्यवस्था है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं योगी जी से पूछता हूं कि 6 साल की सरकार में आपको अवैध संपत्ति का पता कानपुर में चला, इलाहाबाद, लखनऊ में पता नहीं चला? आप सिर्फ मुसलमानों को थ्रेट कर रहे हैं कि तुम कुछ भी नहीं कर सकते हो। सरकार को सबको भरोसे में लेना चाहिए।”

इस दौरान हाफिज गुलाम सरवर हिंसा का वीडियो दिखाने लगे और कहा कि नारे लगाकर पत्थर भी चले और बम भी चले। वहां, दोनों पक्षों की तरफ से ऐसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो में देखिए जिस घर पर गेरुआ झंडा लगा है, वहां से पत्थर फेंके गए हैं। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिसने भी पत्थर चलाए।

बता दें कि कानपुर हिंसा मामले में अभी तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया पुलिस बहुत ही स्पष्ट और सावधानीपूर्वक काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सिर्फ उन्हीं लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो हिंसा में शामिल थे, बेकसूरों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंसा में किसकी क्या भूमिका थी इसकी भी जांच होगी और कानून के दायरे में रहकर पुलिस अपना काम कर रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। जो निर्दोष हैं, जिनका हिंसा में कोई रोल नहीं है और जिनके फोटोग्राफ नहीं पाए गए हैं उन्हें पूछताछ के बाद घर को भेजा जा रह है। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी तरह से या किसी भी रूप में कोई बेगुनाह परेशान न हो और दोषी बचने न पाए।