Swine Flu Symptoms, Swine Flu Prevention: दिल्ली-एनसीआर में इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लोकल सर्कल्स के एक सर्वे के मुताबिक वर्तमान में 54 फीसदी घरों में से कम से कम एक सदस्य इस वायरस से बीमार चल रहे हैं, घर में एक शख्स जरूर इस वायरस से ग्रसित बताया जा रहा है। असल में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में 13000 लोगों से सवाल-जवाब किए गए थे। उस सर्वे के आधार पर ही 54 फीसदी वाला आंकड़ा निकला।

किन लोगों में फैल रहा स्वाइन फ्लू?

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 50 साल से ज्यादा उम्र वाले और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। जिन लोगों को पहले से हाइपरटेंशन, डायबिटीज, अस्थमा या फिर दिल संबंधी बीमारी हैं, उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में भी इन इंफेक्शन्स की वजह से सबसे ज्यादा मामले निमोनिया और ब्रोंकाइटिस के सामने आ रहे हैं।

10 दिनों में भी ठीक नहीं हो पा रहे मरीज

अभी के लिए डॉक्टरों के मुताबिक वे स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, वे मानकर चल रहे हैं कि इस मौसम में ऐसे मामलों में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि पिछले कुछ हफ्तों में स्वाइन फ्लू (H1N1) के मामलों में इजाफा देखने को मिल गया है। इस बार एक बड़ा बदलाव यह देखने को मिल रहा है कि जो भी बीमार पड़ रहा है, वो 10 दिनों तक उस वायरस से ग्रसित चल रहा है। इस बार लोगों को सीने में कंजेशन, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों का भी सामना करना पड़ रहा है।

बचाव कैसे करें, आसान तरीकें

अब सवाल उठता है कि आखिर फैलते फ्लू से कैसे बचा जाए। सबसे पहले तो जरूरी एक है कि टीकाकरण करवाया जाए, इसमें H1N1 भी शामिल है। कोविड की तरह एक बार फिर मास्क पहनना भी जरूरी है। किसी भी पबल्कि सर्फेस को छूने के बाद हाथ धोना ना भूलें। इसके अलावा घर में अगर कोई बीमार है, तो उससे थोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी अनिवार्य है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक नियमित रूप से पानी पीना भी सेहत को बेहतर रखेगा और रेस्पेरेट्री सिस्टम भी मजबूत बनेगा। वैसे अगर स्वाइन फ्लू के बारे में सारी जानकारी चाहिए तो जनसत्ता की इस खबर पर तुरंत क्लिक करें, सारे सवालों के जवाब मिलेंगे।