Gurugram Heavy Traffic Jam Latest Update: गुरुग्राम में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। अब यह अनुमान ज्यादा चितंजानक इसलिए है क्योंकि सोमवार रात को भी गुरुग्राम की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला, 20 किलोमीटर तक गाड़ियां सिर्फ रेंगती रही।
सोमवार रात को एनएच 48 पर भारी जाम की स्थिति रही, चार किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। हीरो होंडा चौक से लेकर नरसिंहपुर तक जहां भी नजर दौड़ी, सिर्फ गाड़ियों का एक बड़ा काफिला खड़ा दिखाई दिया। दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले रास्ते पर भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जो सफर आधे घंटे में तय होता था, लोग तीन से चार घंटे तक जाम में फंसे रहे।
सोशल मीडिया पर इस महाजाम की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। लोग खासा आक्रोशित हैं और प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जोर देकर कहा जा रहा है कि एक बार फिर प्रशासन की पोल खुल चुकी है, दावे हर साल होते हैं, लेकिन हर साल बारिश के बाद फिर भी जलभराव होता है और कई इलाके भीषण जाम की स्थिति से जूझते हैं। अब सोमवार की बारिश के बाद नरसिंहपुर, सेक्टर 29, सेक्टर 31, सेक्टर 45, सेक्टर 56, डीएलएफ फेज 3 में भारी जलभराव देखने को मिला है।
अब गुरुग्राम में जाम की स्थिति को देखते हुए ही जिला प्रासन ने एक एडवाइजरी जारी की थी, डीसी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने स्कूल्स को ऑनलाइन रूप से संचालित होने की सलाह दी थी। कॉर्पोरेट कार्यालयों को भी ऐसी ही सलाह दी गई। अब इस बीच यह जानना जरूरी हो जाता है कि गुरुग्राम को अभी बारिश और जाम से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है, ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दिल्ली को लेकर भी ऐसा ही अनुमान लगाया गया है।