‘प्रेम’ को हमेशा से निश्चल माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि प्रेम में पड़ा कोई भी शख्स अपने प्रेमी के प्रति हर हाल में वफादारी निभाता है। इसी तरह की एक कहानी सामने आई है, जो बिहार से शुरू होकर गुड़गांव तक जाती है और फिर अंत दुखद होता है।

बात 2010 की है। बिहार के नवादा जिले में रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे की शादी एक महिला के साथ तय की। शादी सामाजिक रीति रिवाज और जाति को ध्यान में रखते हुए सामान्य तरीके से की गई। शादी के दौरान आदमी 22 साल को महिला 20 साल की थी। आदमी पेशे से दर्जी था वो उस समय घर पर रहकर ही कपड़ा सिलने का काम करता था।

शादी के तुरंत बाद अच्छे काम की तलाश में वो दिल्ली और फिर गुड़गांव पहुंचा। जहां उसका काम धीरे-धीरे चलना शुरू किया। इसी दौरान उसकी एक बेटी और फिर एक बेटा हुआ। बेटे के जन्म के बाद उसकी पत्नी भी उसके साथ गुड़गांव चली आई। जिसके बाद पूरा परिवार एक चार मंजिला मकान में रहने लगे। उसके दो और भाई गुड़गांव में ही रहते थे जो छोटे-मोटे काम करके अपना जीविकोपार्जन करते थे।

पड़ोसी के आने से शुरू प्रेम कहानी

पूरा परिवार सही तरीके से गुड़गांव में जीवन यापन कर रहा था कि इसी बीच नए दशक की शुरुआत हुई। सिलाई का काम करके वो ठीक ठाक पैसा कमा रहा था। इसी बीच साल 2023 के दौरान उसी मकान में रहने के लिए एक 34 वर्षीय व्यक्ति अपने एक लड़के और लड़की के साथ आया। वो कुछ दिनों पहले ही अपने पत्नी से अलग हुआ था। वो ज्यादा पढ़ा लिखा तो नहीं था लेकिन ट्रकों का छोटा सा व्यवसाय चलाता था। वो काफी होशियार और गुणा-गणित में माहिर किस्म का व्यक्ति था। उस व्यक्ति का कमरा दर्जी के कमरे के ठीक किनारे पर था। सबसे महत्वपूर्ण बात कि वो सभी कमरा खुली छत पर बना था।

इसे भी पढे़ं- पत्नी के होते हुए गांव की लड़की से अचानक शादी कर उसे घर ले आया पति, महिला ने पूछा तो बताई चौंकाने वाली वजह

दर्जी के बगल में नए पड़ोसी के आने से दोनों परिवारों के बीच पहले तो सामान्य स्थिति रही लेकिन साल 2024 आते-आते पड़ोसी और दर्जी की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों पूरे दिन एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे। चूंकि दिन में बच्चे स्कूल चले जाते और दर्जी भी फैक्ट्री चला जाता। ऐसे में पड़ोसी मौके के हिसाब से बीच-बीच में किसी-किसी दिन घर पर ही रह जाता था ताकि महिला के साथ समय बिता सके।

दरअसल पड़ोसी के पास पैसा भी ठीक-ठाक था तो दोनों का प्यार केवल कमरे या छत तक ही नहीं रहा बल्कि समय-समय पर दोनों बाहर भी निकलने लगे। स्थिति ऐसी आ गई कि पड़ोसी ने अपने कर्मचारी को बुला कर काम काफी हद कर सौंप दिया। उसको महिला के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगने लगा था। महिला और पड़ोसी के बीच चल इस गुप्त मुलाकात की भनक काफी समय तक किसी को भी नहीं चली। इसी बीच पड़ोसी ने महिला के साथ कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में सेव कर लिया। उसके बाद भी सब कुछ सही ही चल रहा था।

आपत्तिजनक वीडियो देख बेटी ने खोली कहानी

धीरे-धीरे दोनों के बीच स्थिति बदली। बीते 25 जुलाई को दर्जी की 13 साल की बेटी ने किसी काम के लिए पड़ोसी का मोबाइल लिया। मोबाइल चलाने के दौरान अचानक उसकी नजर उस वीडियो पर पड़ी जो उस पड़ोसी और उसकी मां की थी। बच्ची बड़ी हो रही थी वो पूरा मामला समझ गई। शाम हुई और बच्ची ने अपने पिता (दर्जी) के सामने अपनी मां और पड़ोसी के वीडियो के बारे में बताया। इस घटना के तुरंत बाद घबराई हुई महिला ने अपने पड़ोसी प्रेमी को मोबाइल से मैसेज भेजा कि दोनों के बारे में जानकारी अब सबको हो गई है।

उसी रात दर्जी और उसकी पत्नी के बीच तीखी बहस हुई। लेकिन उस रात उसने कुछ ऐसा नहीं किया जो लोगों को अलग लगे। ऐसा लग रहा था मानों उसको ये बात बहुत पहले से पता हो इस वजह से वो पूरी तरह से बेपरवाह लग रहा था। इसी बीच महिला का पड़ोसी प्रेमी अपने स्मार्टफोन में चिपका हुआ था। उसके दिमाग में कुछ खतरनाक बातें चल रही थीं। उसने कुछ खास वीडियो भी देखे। जिसको उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उस दिन वह और वह महिला लगातार फोन पर प्रेमी से संपर्क में थी।

इसे भी पढे़ं- नवविवाहित पति-पत्नी गए बाजार, लौटकर घरवालों से खुशी-खुशी की बात, काफी देर तक नहीं खोला दरवाजा

इस घटना के दो दिन बाद 28 जुलाई को रात लगभग 10 बजे महिला लिखित शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची कि उसका पति 27 जुलाई से लापता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस को इस मामले में कुछ गड़बड़ नजर आया। थानेदार इंस्पेक्टर बलराज ने महिला से पूछा, ‘पति के गायब होने के बाद 27 जुलाई और 28 जुलाई के ज्यादातर समय चुप कैसे रही?’ इसके बाद पुलिस ने उस महिला की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की।

थानेदार बलराज ने हमारे सहयोगी संस्थान इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमें पता चला कि उसने 28 तारीख को पड़ोसी से फोन पर एक मिनट के लिए बात की थी और कॉल लॉग डिलीट कर दिया था। यह पहला संकेत था कि कुछ गड़बड़ लग रही थी कि उसकी कहानी शायद सच नहीं है।’ अगले दिन महिला ने परिवार और पड़ोसियों ने पुलिस को फोन करना शुरू कर दिया और कहा कि उन्हें और अधिक कार्रवाई करनी चाहिए। इसको लेकर इंस्पेक्टर बलराज ने कहा, ‘आखिरकार मैंने महिला के भाई से कहा कि आपकी बहन को ठीक-ठीक पता है कि उसके पति के साथ क्या हुआ था और वह कहां है। लेकिन वह इस पर विश्वास नहीं करेगा।’ उसके भाई उससे सच्चाई जानने के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे, लेकिन महिला उनके सवालों को टालती रही।’

अपने को फंसता देख महिला ने प्रेमी के बारे में पुलिस को बताया

धीरे-धीरे पूरा केस पुलिस के सामने आया। जब महिला ने पुलिस को पड़ोसी के साथ बनाए गए वीडियो को लेकर बताया। महिला ने कहा कि पड़ोसी ने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया और इसी दौरान ये वीडियो बना ली। जिसको बदले धमकी देने लगा कि अगर कुछ हुआ तो ये वीडियो वायरल कर देगा और उसके पति को उठा ले जाएगा। उसके बाद उसने आखिरी में बताया कि उसे शक ही कि उसके पड़ोसी उसके ने उसको पति को अगवा कर लिया है।

जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बलात्कार, आपराधिक धमकी, तथा चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के साथ घर में घुसने के आरोप में एक और प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की। और फिर अगले ही दिन 1 अगस्त को पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान वो हैरान रह गया। क्योंकि महिला ने प्रेम करने के दौरान उससे बार-बार यही कहा था कि वो हर हाल में उसके साथ रहेगी। चाहे पति रहे या ना रहे। पुलिस की गिरफ्त में जाने के बाद वो धीरे-धीरे टूटने लगा। उसने पुलिस के सामने महिला के साथ अवैध संबंध को भी स्वीकार किया।

पढे़ं- दो बच्चों को छोड़ 30 साल की महिला नाबालिग लड़के को भगा ले गई, रिश्तेदार के घर पार्टी में मिली और फिर शुरू हुई चौंकाने वाली कहानी

शुरुआत में उसने हत्या की बात को स्वीकार नहीं किया लेकिन कुछ घंटों बाद अंततः वह टूट गया। ‘उसे याद आया कि कैसे उस महिला ने उससे कहा था कि वह उसका साथ नहीं छोड़ेगी, चाहे सबको उसके अफेयर के बारे में पता चल जाए। उसने बताया कि उनका रिश्ता दिन में बस उसके साथ रहने से शुरू हुआ था, लेकिन समय के साथ, उसे लगने लगा कि यह प्यार है – उसके लिए भी। उसने उसे यह अनुभव कराया और विश्वास दिलाया कि वे अंततः घर बसा लेंगे और साथ रहेंगे। शायद बच्चों की पढ़ाई खत्म होने के बाद की तैयारी में थे।’

इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को 26 जुलाई को हुई घटना के बारे में बताया। उसने दावा किया कि उसने और उसके तीन साथियों ने मृतक दर्जी को सड़क से पकड़ लिया और उसे एक वाहन में अगवा करके कथित तौर पर अंदर रस्सी से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उसने ये भी बताया कि उन्होंने शव को सेक्टर 36 में ऊंची इमारतों के पीछे एक खेत में दफना दिया।

रकीब का शव देख बेहोश हुआ प्रेमी

पुलिस प्रेमी को उसी दिन रात 11 बजे के करीब घटनास्थल पर ले गई। जब लाश खोदी जा रही थी, तो वह बदबू बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी नाक ढक ली और जब लाश निकाली गई, तो वह बेहोश हो गया। इंस्पेक्टर बलराज ने कहा, ‘मैंने उसे कहां तूने ही तो दफनाया था, अभी दिक्कत क्यों? अब पछताएगा।’ जब पुलिस ने उसके फोन की जांच की, तो उसे उसकी कथित संलिप्तता के और सुराग मिले। प्रेमी के मोबाइल की हालिया यूट्यूब सर्च हिस्ट्री दो अपराधों के वीडियो से भरी हुई थी। शिलांग में राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या, और मेरठ में हुई हत्या, जहां एक पति के क्षत-विक्षत शव को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने एक ड्रम में फेंक दिया था।

थानेदार बलराज ने बताया कि प्रेमी ने यूट्यूब पर उन वीडियो को बार-बार देखा और यह समझने की कोशिश की कि वह कैसे इसी तरह का अपराध कर सकता है और उन गलतियों से कैसे बच सकता है जिनके कारण उन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। आगे की पूछताछ से पता चला कि योजना कितनी सोची-समझी थी। अधिकारी ने बताया, इरादा यह था कि अगर कभी शव मिल भी गया, तो वे इसे आत्महत्या का मामला बता सकते थे। इसीलिए उन्होंने रस्सी का इस्तेमाल किया और मृतक को वही कपड़े पहनाकर छोड़ दिया जो उसने फैक्ट्री में पहने थे।

इसे भी पढे़ं- सात साल से ‘लापता’ था पति, रील्स में दूसरी औरत के साथ आया नजर, जांच करने पर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

2 अगस्त को सुबह इंस्पेक्टर बलराज और उनकी टीम प्रेमी के मेरठ स्थित गांव बस्तौरा के धान के खेतों में पहुंची। वे इस सुराग का पता लगा रहे थे कि हत्या में शामिल दो अन्य संदिग्ध आसपास मौजूद हैं। थानेदार बलराज ने बताया, ‘हमने उन्हें ढूंढ लिया और खेतों में उनका पीछा किया। वे तेजी से भागे और तब तक नहीं रुके जब तक मैंने गोली चलाने की धमकी नहीं दी।’ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, दोनों ने कबूल किया कि वे पड़ोसी के एक परिचित के कहने पर गुड़गांव आए थे। उसके कहने पर, उन्होंने और उनके साथियों ने मिलकर पीड़िता का अपहरण कर लिया।

और फिर अंततः 2 अगस्त को पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति की हत्या के अपराध को अंजाम देने के दौरान लगातार अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ फोन पर संपर्क में रही। पुलिस ने बताया कि महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।