Gurgaon Vidhan Sabha Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा की गुड़गांव सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल को 68045 वोटों के अंतर से हराया है। कांग्रेस पार्टी के मोहित ग्रोवर तीसरे स्थान पर रहे हैं।पहले कांग्रेस पार्टी रूझानों में बहुमत हासिल कर चुकी थी, लेकिन बाद में मुकेश शर्मा ने बढ़त बनाई। उसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे निकले थे, लेकिन 10 बजे के करीब बीजेपी के मुकेश शर्मा इस सीट पर आगे हो गए और उसके बाद बढ़त को कायम रखा।

बता दें कि गुड़गांव विधानसभा में पिछले दो बार से बीजेपी का कब्जा है। यहां कुल 16 राउंड की गिनती हुई। गुड़गांव लोकसभा अहीरवाल बेस्ट का केंद्र है। इसी वजह से यहां बीजेपी का प्रभाव देखने को मिलता है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के सुधीर सिंगला यहां से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। हालांकि इस बार बीजेपी की डगर आसान नजर नहीं आ रही है। 

गुडगांव विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने पहली बार गुड़गांव पर कमल खिलाया। यहां से उमेश अग्रवाल करीब 80 हजार से भी ज्यादा के बड़े अंतर से अपने करीबी इनेलो के उम्मीदवार गोपी चंद गहलोत को हराया था। जबकि कांग्रेस के धरमबीर गाबा तीसरे स्थान पर रहे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीउमेश अग्रवाल1,06,106जीते
इनेलोगोपी चंद गहलोत22,011हारे
कांग्रेसधरमबीर गाबा19,094हारे

गुडगांव विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर गुड़गांव से जीत दर्ज की। हालांकि इस बार बीजेपी ने अपने उम्मीदवार बदलते हुए सुधीर सिंगला को टिकट थमाया। बीजेपी के सुधीर सिंगला निर्दलीय प्रत्याशी मोहित ग्रोवर को 30 हजार से भी ज्यादा के अंतर से हराया। जबकि कांग्रेस के सुखबीर कटारिया तीसरे स्थान पर रहे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीसुधीर सिंगला81,953जीते
निर्दलीयमोहित ग्रोवर48,638हारे
कांग्रेससुखबीर कटारिया23,126हारे