बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति की खबरें, अहमद पटेल की जीत पर संदेह, कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने, बचे हुए सभी कांग्रेसी विधायकों के कर्नाटक जाने और जिस होटल में सारे विधायक ठहरे हैं उसके मालिक और कांग्रेसी नेता शिवकुमार पर इनकम टैक्स के छापे की खबरों से गुजरात राज्य सभा चुनाव की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। गुजरात की तीन और पश्चिम बंगाल की छह राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। गुजरात में चार उम्मीदवार मैदान में हैं। आइए देखते हैं कि राज्य सभा चुनाव के उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में क्या जानकारियां दी हैं। पहली बार राज्य सभा चुनाव लड़ रहे अमित शाह ने अहमदाबाद स्थिति गुजरात यूनिवर्सिटी से बीएसएसी दूसरे साल तक की पढ़ाई की है। 53 वर्षीय शाह के पास कुल 34.31 करोड़ रुपये संपत्ति है। अमित शाह के हलफनामे के अनुसार उनके पास 26.47 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनकी पत्नी 7.83 करोड़ रुपये है। अमित शाह के पास 19.01 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जिसमें 4.78 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम पर है और 4.78 करोड़ रुपये की उनकी पत्नी के नाम पर।
अमित शाह के पास 15.29 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें से 12.24 करोड़ रुपये की संपत्ति शाह के नाम पर और 3.05 करोड़ रुपये की उनकी पत्नी के नाम पर है। शाह दंपती के पास 90 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवर हैं। शाह के पास 34.11 लाख रुपये के आभूषण और उनकी पत्नी के पास 59.92 लाख रुपये के गहने हैं। साल 2012 में दिए हलफनामे के अनुसार उस समय अमित शाह के पास कुल 11.77 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। 2012 में शाह के पास 6.76 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 4.38 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। शाह के हलफनामे के अनुसार साल 2017 में उनकी आय 43.68 लाख रुपये रही जबकि उनकी पत्नी की कमाई 1.05 करोड़ रुपये रही। हलफनामे के अनुसार अमित शाह पर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं चल रहा है।
स्मृति ईरानी ने बताया है कि उन्होंने बीकॉम पहले साल की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपेन लर्निंग स्कूल से की लेकिन वो कोर्स पूरा नहीं कर पाई। ईरानी द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 8.83 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें 4.69 करोड़ उनके नाम पर है और 4.10 करोड़ रुपये ईरानी के नाम पर। ईरानी के पास कुल 3.83 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से 2.33 करोड़ रुपये की चल संपत्ति ईरानी के नाम पर है और उनके पति के नाम पर 1.45 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। ईरानी के पास 5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिसमें 2.35 करोड़ रुपये की उनके नाम पर और 2.64 करोड़ रुपये उनके पति के नाम पर है। ईरानी के पास 20.43 लाख रुपये के आभूषण हैं और उनके पति के पास 45,993 रुपये के जेवर हैं। साल 2011 में स्मृति ईरानी की कुल संपत्ति 7.02 करोड़ रुपये थी। इसमें 4.63 करोड़ रुपये ईरानी के और 2.37 करोड़ रुपये उनके पति के नाम थे।
साल 2017 में स्मृति ईरानी क टैक्स योग्य आय 6.17 लाख रुपये रही जबकि टैक्स मुक्त आय 27.06 लाख रुपये रही। उनके पति की टैक्स योग्य आय 2.21 लख रुपये और 16.76 लाख रुपये टैक्स मुक्त रही। हलफनामे के अनुसार स्मृति ईरानी पर एक आपराधिक मुकदमा चल रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस के बागी नेता बलवंतसिंह राजपूत को भी समर्थन दिया है। 55 वर्षीय राजपूत भोपाल की बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से बीए हैं। उनके पास कुल 323 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राजपूत के पास 177 करोड़ रुपये और उनकी बीवी के पास 136 करोड़ रुपये की जायदाद है। राजपूत के पास 261 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें 136 करोड़ रुपये की चल संपत्ति राजपूत के नाम पर और 117 करोड़ रुपये की उनकी पत्नी के नाम पर है।
राजपूत के पास 62.58 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें से 40.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति उनके नाम पर और 21.33 करोड़ रुपये की उनकी पत्नी के नाम पर है। राजपूत के पास 1.12 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 2.37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। साल 2012 में दिए हलफनामे के अनुसार उस समय राजपूत के पास 268 करोड़ रुपये की कुल जायदाद थी जिसमें उनकी संपत्ति 151 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की 108 करोड़ रुपये थी। साल 2017 में राजपूत की कमाई 1.33 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की 96.46 लाख रुपये रही। राजपूत पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल के पास कुल 6.5 करोड़ रुपये की जायदाद है। इसमें उनकी संपत्ति 2.24 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की 4.26 करोड़ रुपये है। अहमद पटेल गुजरात की एक यूनिवर्सिटी से बीएससी हैं। पटेल के पास 2.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जिसमें से 28.13 रुपये और उनकी पत्नी की संपत्ति 1.83 करोड़ रुपये है। पटेल के पास 4.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिसमें से 1.96 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 2.42 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। पटेल के पास कोई आभूषण नहीं है जबकि उनके पत्नी के पास 23.81 लाख रुपये के गहने हैं। साल 2011 में पटेल की संपत्ति 3.65 करोड़ रुपये थी जिसमें से उनकी जायदाद 1.59 करोड़ रुपये और पत्नी की 2.06 करोड़ रुपये थी। साल 2017 में पटेल की कमाई 15.10 लाख रुपये रही और उनकी पत्नी की 20.15 लाख रुपये। पटेल पर कोई आपराधिक मामला नहीं चल रहा है।
