Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में हुए गंभीरा पुल हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। यह पुल 43 साल पुराना था और अब चारों ओर से यही सवाल उठ रहा है कि इस घटना के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है? पुल अगर इतना जर्जर था तो इससे वाहनों को क्यों जाने दिया जा रहा था और क्या इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी?

द इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले में गहराई से जांच पड़ताल की है। कांग्रेस के नेता और जिला पंचायत सदस्य हर्षद सिंह परमार ने इस पुल को लेकर अगस्त, 2022 में Gujarat’s Roads & Buildings (R&B) विभाग को पत्र लिखा था।

परमार ने इस पत्र में पुल की जर्जर हालत के बारे में बताया था। परमार कहते हैं कि इस ओर ध्यान दिलाए जाने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इस विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नैनीश नायकवाला कहते हैं कि पुल की निरीक्षण रिपोर्ट में किसी बड़े नुकसान की बात नहीं कही गई थी और यह जर्जर नहीं था। उन्होंने कहा कि बेयरिंग कोट डैमेज था और इसे रिपेयर किया गया था।

‘मुझे पता था कि वे मर चुके हैं…’,

वाहन गुजरने पर लगता था डर

कांग्रेस नेता परमार ने मांग की थी कि पुल को लेकर किए गए निरीक्षण और इसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। परमार ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि पुल की हालत बहुत खराब थी और इसके स्लैब के बीच की दरारों से नदी साफ दिखाई देती थी। परमार के मुताबिक, (R&B) विभाग ने सिर्फ सतह की मरम्मत की और दरारों को बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि 2022 से ही पुल में जरूरत से ज्यादा कंपन होता था और भारी वाहन गुजरने पर डर लगता था।

मोरबी सस्पेंशन ब्रिज की घटना

गुजरात में 2021 से अब तक कम से कम ऐसी सात घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें 2022 में मोरबी सस्पेंशन ब्रिज की घटना भी शामिल है जिसमें 135 लोग मारे गए थे। आइए, ऐसे पुल हादसों के बारे में जानते हैं।

23 अक्टूबर, 2023: बनासकांठा जिले के पालनपुर में एनएच- 58 पर एक निर्माणाधीन पुल के गार्डर गिरने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई। इस मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए और निर्माण कंपनी को काली सूची में डाला गया और इसके 11 अफसरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई।

28 जून, 2023: सूरत में तापी नदी पर बने वरियाव पुल उद्घाटन के सिर्फ 42 दिनों के बाद ही दरारें दिखने लगी। सूरत नगर आयुक्त ने ब्रिज सेल के टेक्निकल असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस मामले में ठेकेदार विजय मिस्त्री और प्रोजेक्ट कंसलटेंट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।

15 जून 2023: यह मामला बेहद हैरान करने वाला था क्योंकि वलसाड में बने ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी नहीं हुआ था और इससे कंक्रीट के टुकड़े गिरने लगे। अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश की वजह से ऐसा हुआ।

14 जून 2023: तापी जिले में मिंधोला नदी पर बना 100 मीटर लंबे पुल का बीच का हिस्सा गिर गया। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जांच के आदेश दिए और निर्माण कंपनी अक्षय कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट कर दिया।

पुल टूटने से महिसागर नदी में बही 5 गाड़ियां, हवा में आधा लटका टैंकर

30 अक्टूबर, 2022: मोरबी में मच्छु नदी पर बना पुल मरम्मत के सिर्फ चार दिन बाद ही ढह गया। इससे पहले पुल 7 महीने तक बंद रहा था। इस घटना में 135 लोग मारे गए थे। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और इस पुल के संचालन का ठेका रखने वाली कंपनी ओरेवा समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल को मुख्य आरोपी बनाया गया। इस मामले में सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

21 दिसंबर, 2021: अहमदाबाद के साउथ भोपाल स्थित मुमतपुरा फ्लाईओवर ब्रिज का एक हिस्सा ‘स्ट्रेस टेस्ट’ के दौरान स्लैब गिरने से ढह गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- मारो बेटा डूबी गयो रे…, गुजरात पुल हादसे में कार के अंदर फंसा था बेटा