Gujarat Rains News: गुजरात में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में सड़क नदी में तब्दील हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए पूरे गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं। भारी बारिश के कारण गुजरात में अब तक 3 लोगों की मौत और 7 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। गुजरात के वडोदरा, आणंद, खेड़ा और पंचमहल जिलों में सोमवार को बहुत भारी बारिश हुई। मंगलवार को भी कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और तटरक्षक बल की मदद से अब तक 1,653 लोगों को बचाया गया है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर अब तक 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
#watch | Gujarat: Heavy rains trigger severe waterlogging in Ahmedabad's Godrej Garden City area, normal life affected. pic.twitter.com/Re5GCkl8QD
— ANI (@ANI) August 27, 2024
गुजरात में बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों से बात की। मुख्यमंत्री ने सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी, कच्छ, राजकोट, सुरेंद्रनगर और भावनगर जिलों और दक्षिण गुजरात के भरूच और डांग जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर स्थिति की समीक्षा की है। अधिकारियों को हालात पर नजर बनाए रखने को कहा गया है।
गुजरात में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। जम्मू और राजस्थान से मुंबई आने वाली ट्रेनों को रतलाम, गोधरा, वडोदरा और सूरत की ओर डायवर्ट किया गया है। महाराष्ट्र से गुजरात और राजस्थान जाने वाली ट्रेनों को या तो डायवर्ट किया गया है या फिर बीच में ही रोका गया है। भारी बारिश के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजकोट से मुंबई हापा दुरंतो एक्सप्रेस, कर्णावती डबल डेकर और जामनगर हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।
मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना है। कई इलाके पानी के कारण डूबे हुए हैं। एहतियातन वडोदरा में जलभराव के कारण कुछ इलाकों में बिजली काट दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। कच्छ, खेड़ा, आनंद, पंचमहल, दाहोद, तापी, नवसारी और वलसाड सहित सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात में बारिश के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हालात को काबू करने के लिए केंद्र ने 6 टुकड़ी सेना गुजरात के लिए रवाना की हैं। इन टुकड़ियों को वडोदरा और द्वारका समेत सबसे अधिक प्रभावित जिलों में भेजा गया है।
गुजरात में कई ट्रेनों पर बारिश का असर पड़ा है। पिछले 48 घंटों में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पश्चिमी रेलवे (WR) बारिश के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसमें वडोदरा डिवीजन से गुजरने वाली और उसके द्वारा संचालित ट्रेनें हैं। मंगलवार को कुल 12 ट्रेनें रद्द की गईं और 5 को बीच में ही रोक दिया गया। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें गोधरा-वडोदरा मेमू (09392) और वडोदरा-अहमदाबाद ट्रेन नंबर 09373 शामिल है।
गुजरात में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 28, 29 और 30 अगस्त को गुजरात के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं 1 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश जारी रह सकती है।
गुजरात में भारी बारिश के कारण नर्मदा बांध का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। ओंकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को इसके 8 गेट खोले गए। अब तक कुल 23 गेट खोले जा चुके हैं। इस बांध से 3.95 लाख क्यूसेक पानी बह चुका है। बांध से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के कारण हालात और खराब हो गए हैं। निचले इलाकों में जलमग्न हो चुके हैं।
बारिश के कारण कई ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है। गुजरात में यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस और वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बस सेवाओं पर भी इसका असर देखा जा रहा है।
गुजरात और राजस्थान के अलावा कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक गुजरात में बारिश जारी रहेगी। राजस्थान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात में भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 व एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं। कच्छ व सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए वहां के जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में अब तक 17,827 लोगों का स्थानांतरण किया गया और 1,653 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मौसम विभाग ने पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, जामनगर को छोड़कर पूरे गुजरात के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
गुजरात के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 356 मिलीमीटर बारिश नवसारी जिले की खेरगाम तालुका में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, जामनगर को छोड़कर पूरे गुजरात के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।