गुजरात में एक ससुर ने अपनी 20 वर्षीय बहू के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला छोटा उदेपुर का है।संखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मामला एक पखवाड़े पहले का है लेकिन पीड़िता ने शनिवार को मामला दर्ज कराया। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह ससुर को खाना देने के लिए खेत गई थी। जहां ससुर ने उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे धमाकाया भी और कहा कि इसके बारे में किसी को बताया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

हालांकि पीड़िता ने बाद में अपने परिवार को इस बारे में सूचना दी और पुलिस के पास चलने की जिद की जिसके बाद परिवारवालों ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) और धारा 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और वह फरार चल रहा है।

जांच अधिकारी का कहना है कि मेडिकल जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा। मामला दर्ज कराने को लेकर हुई देरी को लेकर भी परिवार का बयान लिया गया है।