गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा (Mundra in Kutch) के एक निजी स्कूल में छात्रों का नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के छात्र नमाज पढ़ रहे हैं और सभी छात्र टोपी पहने हुए हैं।

नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

इस दौरान हिंदू छात्रों को भी मुस्लिम छात्रों के साथ नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया और हिंदू संगठनों (Hindu Organization) ने विरोध शुरू कर दिया। जैसे ही इस घटना का वीडियो सामने आया, उसके बाद डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर संजय परमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हिंदू छात्रों को टोपी पहनकर नमाज पढ़ने के लिए कहना काफी हीन कृत्य है।

यह घटना मुंद्रा के मंगरा गांव की है, जहां पर पब्लिक स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एंड वैल्यू एजुकेशन की प्रिंसिपल प्रीति वासवानी को इस घटना के लिए स्कूल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। घटना बकरीद के दिन की है, जहां पर छात्र नमाज पढ़ रहे थे। वायरल वीडियो में कुछ छात्रों ने टोपी पहन रखी है तो कुछ ने अपने सिर पर रुमाल रखा हुआ है। वीडियो में सभी छात्र नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और एक दूसरे से गले मिल रहे हैं।

कच्छ के जिला विकास अधिकारी (DDO) ने भुज में पत्रकारों से कहा कि स्कूल के मालिक से संपर्क किया गया और प्रिंसिपल को निलंबित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वीडियो के बारे में हमें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मुंद्रा तालुका में पर्ल स्कूल नामक एक प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल में ईद मनाने के वीडियो के बारे में हमें पता चला है मैंने इसे जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (DPEO) के संज्ञान में लाया, जो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भी हैं।

इस बीच कच्छ के जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संजय परमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हमें कथित वीडियो के बारे में पता चला और फिर हमने स्कूल के मालिक अब्बासी से प्रिंसिपल को निलंबित करने के लिए कहा। इसके बाद ट्रस्ट ने प्रीति वासवानी को निलंबित कर दिया है और हमें इसकी सूचना दी है।