अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के सफल मिशन के बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार सुबह अपने होमटाउन लखनऊ पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। शुभांशु के परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। एयर पोर्ट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित अनेक प्रमुख लोगों ने शुक्ला का स्वागत किया।

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, “आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था। फिर मैंने आप बच्चों को सड़कों पर देखा और मुझे बताया गया कि आप सुबह 7.30 बजे से वहां खड़े हैं। मैंने आपको पसीने से तर, मुस्कुराते और इतने उत्साहित देखा कि मेरी थकान गायब हो गई।”

हमारे पास 2040 तक चंद्रमा पर उतरने का विजन और मिशन- शुभांशु शुक्ला

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए शुभांशु ने कहा, “सफल होने के लिए केवल दृढ़ता की आवश्यकता है। मेरे समग्र अनुभव में, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है। हम सही समय पर हैं, सही अवसर मौजूद हैं। आईएसएस पर हुई प्रत्येक बातचीत में, मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि आईएसएस पर कैसा था। मुझसे हमेशा पूछा गया कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें। यह बताता है कि आपका मन किस दिशा में जा रहा है। कृपया आकांक्षा रखें। हमारे पास 2040 तक चंद्रमा पर उतरने का एक विजन और एक मिशन है।”

कार्यक्रम में उनके माता-पिता शंभू शुक्ला और आशा शुक्ला, पत्नी कामना और बेटे कियाश सहित परिवार के सदस्यों के साथ-साथ तिरंगा लहराते और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए उत्साही भीड़ भी मौजूद थी। शुभांशु ने जिस सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस), लखनऊ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी, उसने उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में एक भव्य विजय परेड का आयोजन किया।

छात्रों ने बैंड की धुनों के साथ शुभांशु का स्वागत किया

सीएमएस के बच्चे सुबह से ही हवाई अड्डे पर पहुंचकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे थे। छात्रों ने बैंड की धुनों के साथ उनका स्वागत किया और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्सव के माहौल को और भी खास बनाने के लिए एक मंडली ने ढोल और वाद्य यंत्र तुरही बजाई, जबकि सीएमएस के छात्र अंतरिक्ष अभियानों और खगोलीय पिंडों से जुड़ी आकर्षक वेशभूषा में सजे थे। सीएमएस प्रबंधक गीता गांधी ने भी शुभम शुक्ला का व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया।

पढ़ें- DRDO ने तैयार कर लिया अपना ‘सुदर्शन चक्र’

शुभांशु शुक्ला उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ हवाई अड्डे से बाहर निकले जिसके बाद उनका काफिला हवाई अड्डे से सीएमएस स्कूल के लिए रवाना हुआ। जिस वाहन में शुभांशु सवार हुए उस पर लोगों ने जमकर पुष्पवर्षा की। अपनी एक आस्तीन पर भारतीय ध्वज और दूसरी आस्तीन पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का प्रतीक चिह्न वाली वायुसेना की जैकेट पहने शुक्ला ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया और मुस्कुराए।

शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ रोड शो के लिए निकले

एयरपोर्ट से शुभांशु शुक्ला एक खुली छत वाली गाड़ी में अपने परिवार के साथ रोड शो के लिए निकले और हल्की बूंदाबांदी के बावजूद समर्थक उनकी झलक पाने और उनके स्वागत के लिए सड़कों पर कतार में खड़े थे। रोड शो के दौरान, हवाई अड्डे से लेकर गोमती नगर विस्तार तक स्कूली बच्चों, परिवारों और अधिकारियों की भीड़ फुटपाथों पर उमड़ पड़ी। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही एक बच्चे को ऑटोग्राफ दिया। सीएमएस के मंच पर शुभांशु की मां और परिजनों को बुलाया गया जहां वह अपने बेटे से लिपटकर भावुक हो गई। पढ़ें- ISS से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला ने पहली बार शेयर किया अनुभव