Greater Kailash (Delhi) Election/Chunav Result 2025: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट दिल्ली में पॉश इलाकों वाली हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। इस सीट से दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी, शिखा राय बीजेपी और गर्वित सिंघवी कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतरे थे। अब 2025 विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शिखा राय ने जीत हासिल की है।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

शिखा राय ने आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से करारी मात दी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी और 8 फरवरी को वोटों की गिनती की गई।

दिल्ली में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें सभी 70 विधानसभाओं का हाल

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपसौरभ भारद्वाज46406
बीजेपीशिखा राय49594 (जीते)
कांग्रेसगर्वित सिंघवी6711

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं भारद्वाज

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनाव में लगातार आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज को जीत मिली थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के उम्मीदवार अजय कुमार मल्होत्रा को हराया था। उस चुनाव में सौरभ भारद्वाज को 43,097, अजय कुमार मल्होत्रा को 30,005 वोट मिले थे। सौरभ भारद्वाज ने 13,092 वोटों से जीत हासिल की थी।

2015 के विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज के सामने बीजेपी के उम्मीदवार राकेश कुमार गुलिया थे। इस चुनाव में सौरभ भारद्वाज को 57,589 बीजेपी उम्मीदवार गुलिया को 43,006 वोट मिले थे। सौरभ भारद्वाज ने 14,583 वोटों के अंतर से चुनाव जीत कर फिर से विधानसभा में कदम रखा था।

2020 में शिखा राय को हराया

2020 के चुनाव परिणाम की बात करें तो सौरभ भारद्वाज के सामने शिखा राय ने चुनाव लड़ा। 2020 में सौरभ भारद्वाज को वोट मिले जबकि शिखा राय को वोट हासिल हुए। सौरभ भारद्वाज ने इस चुनाव में वोटों से जीत दर्ज की थी।

सालविजेता उम्मीदवार पराजित उम्मीदवार
2013 विधानसभा चुनावसौरभ भारद्वाजअजय कुमार मल्होत्रा
2015 विधानसभा चुनाव सौरभ भारद्वाजराकेश कुमार गुलिया
2020 विधानसभा चुनाव सौरभ भारद्वाजशिखा राय

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में दो बार शानदार सफलता हासिल की है। 2015 में उसे 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली, जबकि 2020 में भी उसने 62 सीटें जीतकर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत होने का सबूत दिया।