निर्माण श्रमिक इजराइल में जाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वहां जाकर काम करने के इच्छुक श्रमिकों को सेवा योजन विभाग के एकीकृत पोर्टल रोजगार संगमै पर पंजीकरण कराना होगा। जनसत्ता अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, शटरिंग मिस्त्री, सरिए बांधने वाले, टाइल लगाने वाले और पलस्तर करने वाले निर्माण श्रमिकों को हर महीने 1.37 लाख रुपए तन्ख्वाह मिलेगी।

गौतमबुद्ध नगर के रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने में भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच हुए करार के तहत एनएसडीसी क्रियान्वन संस्था नामित की गई है।

एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। इन्हें प्रतिमाह 1.37 लाख रुपए वेतन के रूप में मिलेगा।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा काम

उन्होंने बताया कि श्रमिक की आयु 25 से 45 साल, कम से कम तीन साल की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित कार्य में काम से कम से कम तीन साल अनुभव होना अनिवार्य है। साथ ही उसने इजराइल में पूर्व में कार्य ना किया हो। ऐसे श्रमिकों को सेवा योजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर इजराइल में काम करने के इच्छुक के रूप में पंजीकरण कराना होगा। प्रदेश से पांच हजार श्रमिकों का चयन करते हुए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भेजा जाएगा। जिसके लिए प्रदेश में अभी तक तीस हजार पंजीकरण हो चुके हैं।

Haryana Election: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का चुनाव हुआ रोचक, त्रिकोणीय मुकाबले में बागी पर नजर

दोनों देशों के करार के तहत एनएसडीसी क्रियान्वन संस्था नामित की गई। गौतमबुद्ध नगर के रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने में भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच हुए करार के तहत एनएसडीसी क्रियान्वन संस्था नामित की गई है। एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।