राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। जिसके वजह से इन इलाकों में केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पैनल ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) 3 लागू कर दिया है। अभी वर्तमान में दिल्ली के AQI की बात करें तो दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 395 पर पहुंच गया है। जबकि मयूर विहार में AQI 268 पर है। हालांकि नोएडा सेक्टर 125 में AQI 255 तक है। ये सभी खराब और बहुत खराब की स्थिति में आता है। दिल्ली में बहुत सी जगहों पर वायु की गुणवत्ता 300 के पार यानी खराब स्थिति में ही नजर आ रही है।
GRAP 3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन समेत कई कामों पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब वहीं काम जारी रहेंगे जो कार्य राष्ट्रीय तौर पर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है।
तीन चरणों में लागू होता है GRAP-3
दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए तैयार किया गया एक समूह है जिसे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) कहते हैं। GRAP को तीन चरणों में सक्रिय किया जाता है। इसको तब लागू किया जाता है जब वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है। इसको लागू करने के बाद इन कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
1.किसी भी निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी जाता है। साथ सभी गैर जरूरी खनन कार्य को भी रोक दिया जाता है।
2. GRAP 3 लागू हो जाने से अन्य राज्यों द्वारा आने वाली उन बसों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा जो गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-सीएनजी और गैर-बीएस-VI से चलती होंगी।
3. कक्षा 5 तक के विद्यालय बंद किए जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन की ओर बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही सभी मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।