झारखंड के अड़की थाना क्षेत्र के कुरूंगा गांव में एक महिला के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया और गांव की पंचायत ने एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाकर आरोपियों को छोड़ दिया। दरअसल, बीती 21 जुलाई को महिला के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था। मंगलवार को इस मामले की शिकायत महिला ने ग्रामसभा में की जिसके बाद ग्रामसभा की पंचायत में आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा करने का फरमान सुनाया गया और मामले को लेकर पुलिस के पास ना जाने की भी बात कही गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी ने घटना की जानकारी एसपी को दी। खबरों के मुताबिक 21 जुलाई को पीड़िता के नए घर की पूजा थी, जिसके बाद देर रात को तीन लोगों ने महिला के साथ रेप किया। 23 जुलाई को इस मसले पर ग्राम सभा की बैठक हुई जिसमें जुर्माना लगाने की बात कही गई। एसपी आलोक ने इस मामले पर पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है। दुष्कर्म की घटना से आहत होकर महिला घर छोड़कर मायके चली गई है।पुलिस भी इस मामले के बारीकी से जांच कर रही है।
अड़की थानाप्रभारी विक्रांत का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।संवेदनशील इलाका होने की वजह से कोई भी कुछ बताने को राजी नहीं है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों पर लोगों को सामने आना चाहिए और पुलिस की मदद करनी चाहिए ताकि पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके।

