Pakistani Youtube Channels Banned in India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक और कदम उठाते हुए भारत सरकार ने देश में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। कई न्यूज चैनलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर भी बैन लगा दिया गया है। इसमें डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज शामिल हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ यह सख्त कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर उठाया गया है। इसमें कहा गया था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से सेंसेटिव कंटेंट, झूठे और भ्रामक बयान और गलत जानकारी प्रसारित कर रहे थे।

पाकिस्तान के इन चैनलों पर लगाया बैन

भारत सरकार ने जिन यूट्यूब चैनल्स को बैन किया हैं। उनमें इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक जैसे पत्रकारों द्वारा चलाए जाने वाले YouTube चैनल भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इन चैनलों में द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रजा नामा भी है और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूटयूब चैनल पर भी बैन लगा दिया गया है।

भारत से पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान में न जाए

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को टूरिस्टों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। पीड़ितों को क्षेत्र की एक फेमस बैसरन घाटी में गोली मार दी गई थी। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करने, सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और अटारी बॉर्डर को तत्काल बंद करना शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भरोसा दिलाया कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के बचे हुए गढ़ों को खत्म करने का समय आ गया है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के षडयंत्रकारियों की कमर तोड़ देगी। सेना घने जंगलों में चला रही सर्च ऑपरेशन