कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट करके जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट में भारत का गलत नक्शा शेयर कर दिया।

राहुल गांधी ने वायरस को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ‘कोरोना वायरस हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही गंभीर खतरा है। मेरे हिसाब से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है। समय पर कदम उठाने की जरूरत है।’

यूजर्स ने उनके इस ट्वीट और गलत नक्शा शेयर करने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा कि करोना वायरस से ज्यादा खतरनाक तो देश के लिए पप्पूरोना वायरस (कांग्रेस) है।’ एक यूजर कहते हैं ‘राहुल गांधी वायरस के बारे में कुछ नहीं कहेंगे।’

एक अन्य यूजर कहते हैं ‘राहुल जी चीन को बस आपसे ही उम्मीद है। आप जो आप इतने बड़े वैज्ञानिक और खोजकर्ता हैं।’

एक यूजर ने कहा ‘जो इंसान आलू से सोना बनाने की मशीन के अविष्कार कर सकते हैं वह करोना वायरस का इलाज का भी अविष्कार जरूर कर सकता हैं।’ एक यूजर कहते हैं ‘राहुल खान जी आपका परिवार भारत के लोगों के लिए कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है।’

गौरतलब है कि केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। गांधी केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य हैं। चीन में कोरोना वायरस से अबतक 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से मौत के 97 नये मामले कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत से सामने आए हैं। इसके अलावा 44,653 लोग इसकी चपेट में हैं।