अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के मामले में सरकार को फेल बताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये अब भी संजीदा नहीं हैं। बीजेपी के जफर इस्लाम इससे तैश में आ गए और बीच डिबेट में उनसे भिड़ कगए। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे का कहना था कि भारत सरकार ने अफगान संकट से तीन दिन पहले एडवाइजरी जारी करके कहा कि वहां फंसे लोग देखें कि कोई कमर्शियल फ्लाइट उनके लिए उपलब्ध है या नहीं। उनका कहना था कि सरकार अभी तक गंभीर नहीं हो रही है। सरकार को चाहिए कि इस संकट में वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम करे। उन्होंने अफगान संकट पर मोदी सरकार की नीतियों को पूरी तरह से गलत ठहराया। उनका कहना था कि सरकार शुरू से ही गलत दिशा में जा रही थी।
हालांकि एंकर चित्रा त्रिपाठी ने इसके बाद रक्षा मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन को बोलने के लिए कहा लेकिन बीच में जफर इस्लाम ने 10 सेकेंड का समय मांगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं। फिर उनकी अभय दुबे से भिड़ंत हो गई। दोनों एक दूसरे से लाइव डिबेट में भिड़ गए। एक दूसरे को शर्म करने की नसीहत देते दिखे। एंकर चित्रा त्रिपाठी ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की लेकिन दोनों एक दूसरे से बुरी तरह से उलझे हुए थे।
अफ़ग़ानिस्तान में लौट आया तालिबान, क्या करेगा हिंदुस्तान?#Dangal #ATVideo #Afghanistan #Taliban
देखें पूरा कार्यक्रम @chitraaum के साथ: https://t.co/vHL36SLEUV
(@syedzafarBJP, @AbhayDubeyINC, @sushantsareen, @nishakantojha) pic.twitter.com/ei5EjOxy4H— AajTak (@aajtak) August 16, 2021
डिबेट में सुशांत सरीन ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण को भारत के लिए झटका करार देते हुए कहा कि भारत सरकार की प्राथमिकता फिलहाल यह होनी चाहिए कि वहां से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
अफगानिस्तान में अमेरिका समर्थिक सरकार सत्ता से बेदखल हो गई है। तालिबान ने सत्ता पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार शाम देश से बाहर चले गए। ताजा घटनाक्रमों से अफगानिस्तान में पिछले दो दशकों के दौरान अमेरिका और उसके साझेदार देशों की ओर से किए गए प्रयासों का अप्रत्याशित अंत हो गया है।