ब्राजील में आयोजित डेफलिंपिक्स में टीम स्पर्धा में आदित्या यादव ने स्वर्ण पदक हासिल करके देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने आदित्या को सम्मानित किया है। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी गोल्डन गर्ल को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है।

अखिलेश यादव ने अपनी और आदित्या यादव की फोटो शेयर करते हुए मांग रखी कि सरकार आदित्या को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि दे। उन्होंने लिखा, “ब्राजील में आयोजित ‘डेफ ओलंपिक’ में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली गोरखपुर की गोल्डन गर्ल आदित्या यादव को 5 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देकर हम सब हर्षित हैं। सरकार आदित्या को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देकर सम्मानित करे।”

बता दें कि अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोगों अपने रिप्लाई में जातिवाद का आरोप लगाया है। सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने लिखा, “स्पोर्ट्स में भी जातिवाद। जहां पर श्रेया सिंगला, दीक्षा डागर और तमाम खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहां पर सिर्फ यादव खिलाड़ी को पुरस्कृत करना आपकी संकुचित राजनीति दर्शाता है। सिर्फ यादव मुस्लिम की राजनीति आज यहां खड़ा की है।”

इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने लिखा, “बॉक्सर निकहत जारीन ने भी तुर्की मे भारत का नाम रोशन कर वर्ल्ड चैंपियन बनी है उनको तो सम्मानित नही किया ये अब सिर्फ यादववाद तक सीमित रह गए है।” वहीं अखिलेश द्वारा सरकार से एक करोड़ की मांग पर दीपक नाम के एक यूजर ने लिखा, “नेता जी आप ही दे दो एक करोड़ स्वजातीय खिलाड़ी को, आपके लिए 1 करोड़ रुपए कौन सी बड़ी बात है।”

इसके अलावा संतोष अवस्थी ने लिखा, “मान गये आपको। हर जगह राजनीति, एक सुश्री आदित्या यादव जी हैं जो बिना किसी कुंठा के देश के लिए पदक जीत लाईं। और दूसरे अखिलेश यादव हैं जिन्हें हर जगह सिर्फ थोथी राजनीति करनी होती है।”

योगी सरकार ने किया सम्मानित: गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैकेट और अंगवस्त्र प्रदान कर आदित्या यादव को सम्मानित किया। योगी और नड्डा ने गोरखपुर की रहने वाली आदित्या के साथ ही उनके पिता दिग्विजयनाथ यादव, बड़े पिता रेमी चंद एवं कोच संजीत प्रधान को भी अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सीएम योगी ने ट्वीट में कही थी ये बात: अपने ट्विटर अकाउंट से सीएम योगी ने लिखा, ‘‘ब्राजील #Deaflympics2021 की बैडमिंटन स्पर्धा में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं! इसमें गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव ने जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, वह असंख्य खिलाड़ियों व बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है। हमें आप पर गर्व है!’’