गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले को लेकर चल रहे एक डिबेट में कांग्रेस और बीजेपी के प्रवक्ता भिड़ते दिखे। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जब आतंकी हमलों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उन्हें यति नरसिंहानंद को लेकर चैलेंज कर दिया।
दरअसल आजतक पर जारी एक डिबेट में जब सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आतंकियों के मामले में कांग्रेस के नेता जांच एजेंसियों के भी बाप बन जाते हैं। चाहे वो अफजल गुरु का मामला हो या फिर बोधगया का मामला हो। बीजेपी नेता ने कहा- “सुप्रीम कोर्ट ने अफजल गुरु को फांसी दी थी। आपके शशि थरूर और मणिशंकर अय्यर ने ट्वीट किया कि अफजल गुरु हालत का मारा था, उसके साथ गलत हुआ। आपने कहा कि हम जांच एजेंसी बन जाते हैं, बताइए बोधगया में ब्लास्ट हुआ नहीं था कि दिग्विजय सिंह ने कह दिया था कि हिन्दू संगठनों का हाथ है”।
सुधांशु त्रिवेदी के इन आरोपों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जमकर पलटवार किया। उन्होंने त्रिवेदी को चैलेंज भी कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा- “गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जो हुआ वो निंदनीय है, वो कुकृत्य है, उसकी मैं भर्त्सना करती हूं, लेकिन उतनी भर्त्सना मैं यति नरसिंहानंद की करती हूं… क्या करेंगे भर्त्सना सुधांशु जी? क्या करेंगे भर्त्सना कि वो कैसे धार्मिक उन्माद फैला रहा है? क्या करेंगे इसकी भर्त्सना कि हम कैसे इस देश को सदियों पीछे धकेल रहे हैं? जब हम हिन्दू-मुसलमानों को लड़ा रहे हैं”।
कांग्रेस प्रवक्ता के इस चैलेंज पर सुधांशु ने सीधे तौर पर तो जवाब नहीं दिया, हालांकि उन्होंने और बाकी मुद्दों पर कांग्रेस प्रवक्ता को जरूर घेर लिया। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में अंदर घुसने और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के लिए एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आरोपी काफी पढ़ा लिखा है, लेकिन उसके परिवार का दावा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
इस मामले में आरोपी मुर्तजा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।