Train, Railway News: बीते दिनों दीपावली और छठ पूजा के मौके पर सोशल मीडिया पर जनरल कोच के कई वीडियो वायरल हुए। अब जनरल कोच में सफर करने वालों को रेलवे की तरफ से गुड न्यूज दी गई है। ट्रेनों में जनरल कोच जोड़े जाने संबंधी जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के ED IP दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे को लगातार सुझाव मिल रहा था कि हर सामान्य ट्रेन में चार जनरल कोच होने चाहिए।
दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे ने यह तय किया है कि हर महत्वपूर्ण ट्रेन में नए जनरल कोच जोड़े जाएंगे। दस हजार नए जनरल कोच का निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले दो महीनों में विभिन्न ट्रेनों में 583 नए जनरल कोच जोड़े गए हैं। इस महीने के अंत तक 370 से ज्यादा ट्रेनों में एक हजार से ज्यादा जनरल कोच जोड़े जाएंगे।
रेलवे बोर्ड अधिकारी की तरफ से कहा गया कि भारतीय रेलवे ने अगले साल होली में लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्लानिंग शुरू कर दी है। रेलवे ने प्लान किया है कि वो अगले दो सालों में दस हजार नॉन एसी कोच जोड़ेगा, इसके बाद प्रतिदिन आठ लाख ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में इन कोचों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, ताकि समय सीमा को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि ये सभी 10,000 कोच एलएचबी कैटेगरी के हैं। LHB कोच उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा कटता है? चेक करें IRCTC का नियम
प्रधानमंत्री दिखाएंगे दिल्ली – श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को जानकारी दी कि कश्मीर को नई दिल्ली से कनेक्ट करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस ट्रेन का संचालन अगले साल जनवरी में शुरू किया जा सकता है। कश्मीर को जम्मू और नई दिल्ली से कनेक्ट करने वाली रेल लाइन चेनाब रेल ब्रिज से होकर गुजरती है।