Gonda Train Derail: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे पटरी से उतर गई। गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने इस रेल हादसे में दो लोगों के मारे जाने और बीस यात्रियों के घायल होने की जानकारी दी है।
रेल मंत्रालय ने गोंडा रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए दस लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई लाख रुपये और मामूली रुप से घायल लोगों को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। रेलवे ने इस हादसे में CRS इंक्वायरी करवाने की बात कही है।
गोंडा रेल हादसे से जुड़ी 5 बड़ी बातें
- लखनऊ में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिलीफ कमिश्नर अदिति उमराव ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 26 घायल हैं। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर एंबुलेंस, SDRF की तीन टीमें और NDRF की दो टीमें मौजूद हैं।
- गोंडा के एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि छह गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामूली घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। हादसे के शिकार हुए सभी कोचों को दो बार चेक कर लिया गया है। अब उनमें कोई नहीं है।
- गोंडा रेल हादसे के बाद यूपी प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लखनऊ- 8957409292, गोंडा- 8957400965… इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फरकाटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960।
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि गोंडा जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
- यह रेल हादसा गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरने की वह से कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समेत 10 रेलगाड़ियों को मार्ग बदलकर संचालित किया जा रहा है।