Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के मेजर ने कहा कि गोलियां उन्होंने चलाईं थी, लेकिन धमाका हमने किया। उन्होंने कहा कि हमें दुश्मन के आतंकी ढांचे और घुसपैठ में मदद करने वाली चौकियों को तबाह करना था। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में इंडियन आर्मी के एक मेजर ने कहा, ‘देखिए मैं शुरुआत में यही बोलूंगा कि गोलियां उन्होंने चलाई थीं, पर धमाका हमने किया। ऑपरेशन सिंदूर कोई रिएक्शन नहीं था। हमारा इरादा बहुत साफ था। हमें दुश्मन के आतंकी ढांचे और घुसपैठ में मदद करने वाली चौकियों को नष्ट करना था। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे। हमारे गन क्रू ने अपनी खुद की पोजिशन, गन डाटा की बहुत सारी रिहर्सल कर ली थी।’

हमारे जवानों का जज्बा हाई था – इंडियन आर्मी के मेजर

भारतीय सेना के मेजर ने कहा, ‘हमारे पास भारत का बनाया हुआ रडार सिस्टम था, लेकिन इसके अलावा सबसे जरूरी बात थी हमारे जवानों का जज्बा। मुझे आज भी याद है कि फायरिंग के दौरान एक गनर मुझसे चिल्ला कर बोला साहब आपने टारगेट दिया, हमने फायर किया एक बार चेक तो करो कि टारगेट का क्या हुआ। यह जोश था। हां पाकिस्तान की तरफ से भी काफी आर्टिलरी शैलिंग हुई। मगर हमारे काउंटर मेजर्स पक्के थे। हमने मैं गर्व के साथ यह बात कह सकता हूं कि कोई भी कैजुअलटी हमारी साइड से नहीं हुई है।’

TMC केंद्र सरकार के साथ लेकिन डेलीगेशन के सांसदों पर यह बात नामंजूर

हमने पाकिस्तान का हौसला भी तोड़ा – मेजर

मेजर ने कहा, ‘हमारा टारगेट फिक्स था कि हमें उनके टेरेरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को बर्बाद करना है। लेकिन उसने जब हमारे सिविलियन और मिलिट्री ऑपेरशन को टारगेट करना शुरू किया तो हमारा इरादा भी बिल्कुल पक्का था। हमारे गावों पर गोलियां चलाएंगे तो हम भी उनकी पोस्ट को मिट्टी में मिला देंगे। हमारा हर एक फायर किया गया शैल उनके लिए एक जवाब था। हमने इस बात का भरपूर ध्यान रखा कि कोई भी सिविलियन कैजुअलटी ना हो। इस ऑपरेशन में एक और बहुत जरूरी बात यह थी कि सभी ने इसमें एक यूनिट की तरह काम किया। जब मैं एक यंग अग्निवीर को देखता हूं तो वो किसी हिचकिचाहट के फायर कर रहा है तो हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही ख्याल आता है कि ये है भारत का एक नया जवान। जो कि ट्रेंड और जिम्मेदार है। ऑपरेशन सिंदूर ने ना सिर्फ उनकी पोस्टें तोड़ी बल्कि उनका हौसला भी तोड़ दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’- आतंकवाद के खिलाफ भारत की संप्रभुता की रक्षा और नई वैचारिक विजय