Ranya Rao Gold Smuggling Case: डीजीपी रैंक के अधिकारी और सोना तस्करी की आरोपी रान्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव को शनिवार को कर्नाटक सरकार ने कंपलसरी लीव पर भेज दिया है। आईपीएस अधिकारी इस समय कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन मेनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। रामचंद्र राव की छुट्टी का आदेश आज शाम जारी किया गया। आदेश में कोई कारण नहीं बताया गया।

इस आदेश में कहा गया, ‘कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के डीजीपी रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केवी शरथ चंद्र को तत्काल प्रभाव से कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, बेंगलुरु के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।’

रान्या ने मारपीट का लगाया आरोप

इससे पहले दिन में सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी रान्या ने आरोप लगाया कि डीआरआई के अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें खाली व टाइप किए हुए कागजों पर साइन करने के लिए मजबूर किया। 6 मार्च को बेंगलुरू में डीआरआई के एडीजी को लिखे पत्र में रान्या ने दावा किया कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि आपके अधिकारियों ने मुझे यह बताने की इजाजत नहीं दी कि मैं इस मामले में निर्दोष हूं। पढ़ें पूरी खबर…

डीजीपी की भूमिका की भी होगी जांच

इससे पहले अपनी बेटी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आईपीएस अधिकारी ने खुद को उसकी हरकतों से अलग कर लिया था और कहा था कि वह काफी दुखी हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें तस्करी गतिविधियों में उसकी कथित संलिप्तता के बारे में पता नहीं था, उन्हें उसकी गिरफ्तारी के बारे में सिर्फ मीडिया रिपोर्टों से पता चला, क्योंकि वह अपनी हालिया शादी के बाद से अलग रह रही थी। कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गौरव गुप्ता को रामचंद्र राव की सौतेली बेटी की कथित सोना तस्करी गतिविधि में उनकी भूमिका की जांच करने के लिए नियुक्त किया। सरकार ने एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही की सीआईडी ​​जांच के भी आदेश दिए थे। हालांकि, आदेश पारित होने के कुछ ही घंटों बाद इसे वापस ले लिया गया।

डीआरआई ने रान्या राव को किया गिरफ्तार

डीआरआई ने एक्ट्रेस को 3 मार्च को दुबई से आने पर केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये के सोने को जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों ने पाया कि वह काफी मात्रा में सोना पहनकर और बाकी को अपने कपड़ों में छिपाकर देश में सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। एक्ट्रेस रान्या राव का बड़ा कबूलनामा