संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली में गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुए। दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लाल किला पहुंच रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हुआ। सड़क पर फैले विरोध का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा।
विरोध प्रदर्शनों की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर ट्रैफिक जाम में चालक दल के सदस्यों के फंसे होने के कारण इंडिगो ने 19 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि 16 अन्य उड़ानें विलंबित हुईं। इनमें विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो ने घोषणा की कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाम फंसे हुए हैं, उन्हें अन्य फ्लाइट्स मुहैया करवाई जाएगी।
वहीं इंडिगो ने सेवाएं प्रभावित होने पर एक बयान जारी किया। कंपनी ने कहा, ट्रैफिक जाम की वजह से हमारे चालक दल के सदस्य सही समय पर नहीं पहुंच सके। इस कारण हमने दिल्ली में बाहर अपनी फ्लाइट के शेड्यूल को रिशेड्यूल किया। अगर किसी कारणवश फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी तो ऐसा भी किया जा सकता है।’ वहीं विस्तारा ने घोषणा की कि ट्रैफिक जाम की वजह से जिनकी फ्लाइट छूटी उनको अगली फ्लाइट में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी। टिकट कैंसल करने पर भी कोई चार्ज नहीं कटेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली में कम से कम 20 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गये थे, हालांकि शाम को मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए। विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस के निर्देश पर दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कुछ घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट, वायस और संदेश सेवाओं को निलंबित कर दिया गया।