Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं इसे ईश्वर की सबसे बड़ी कृपा मानता हूं कि ब्राह्मण समुदाय को आरक्षण नहीं दिया गया। कोई व्यक्ति अपनी जाति से नहीं, बल्कि अपनी उपलब्धियों और अंतर्निहित गुणों से महान बनता है।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हल्बा समाज महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि मैं ब्राह्मण जाति से हूं और अगर भगवान ने हम पर कोई बड़ा उपकार किया है तो वो ये कि हमारे यहां आरक्षण नहीं है। महाराष्ट्र में ब्राह्मणों का महत्व नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में ब्राह्मण बहुत महत्वपूर्ण हैं। जब भी मैं वहां जाता हूं, दुबे, मिश्रा और त्रिपाठी राज्य शक्तिशाली होते हैं। जैसे यहां मराठा जाति महत्वपूर्ण है, वैसे ही वहां ब्राह्मण शक्तिशाली हैं। मैं उनसे कहता हूं कि मैं जातिवाद को नहीं मानता। कोई भी व्यक्ति जाति, धर्म या भाषा से महान नहीं होता, बल्कि गुणों से महान होता है।”

आरक्षण का मुद्दा संवेदनशील- केंद्रीय मंत्री

नितिन गडकरी ने आगे कहा, “आरक्षण का मुद्दा संवेदनशील है। मैंने अपने जीवन के इन 50 सालों में रोजगार दिलाने की पूरी कोशिश की है। हम एक चीज में सफल रहे हैं कि हम कई लोगों की नौकरियां बचा पाए हैं। आने वाले समय में हम यह संघर्ष जारी रखेंगे। समाज के समग्र विकास और प्रगति के लिए एक सुनियोजित कार्यक्रम बनाने की जरूरत है। समाज में जो वकील और डॉक्टर हैं, उन्हें इसमें पहल करने की जरूरत है। मैंने हमेशा कहा है कि अपने पैरों पर खड़े हो जाओ और फिर काम करो। हमने अनुभव से सीखा है कि बिना पैसे के कुछ नहीं किया जा सकता। अगर हम कला और कौशल सीखते हैं, तो हम अच्छी प्रगति कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: ‘मैं कोई संत नहीं हूं…’, आखिर नितिन गडकरी ने क्यों कही यह बात

आज बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज बेरोजगारी एक बहुत ही बड़ी समस्या है। शैक्षणिक प्रगति और आर्थिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक प्रगति भी जरूरी है। समाज में धन और शिक्षा तो आई है। लेकिन मैंने एक समय देखा था कि समाज के छोटे बच्चों में संस्कारों की कमी हो गई और हथकरघा और शराब का चलन शुरू हो गया। अब ऐसी स्थिति नहीं है। समाज के वरिष्ठ लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वे समाज की बेहतरी के लिए प्रयास करें।

ये भी पढ़ें: ‘गडकरी ने सबसे अच्छा काम किया है’, सपा नेता ने की नितिन गडकरी की तारीफ