गोवा पुलिस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से अपने गृह राज्य में रूकने के दौरान जेड श्रेणी का सुरक्षा कवर स्वीकार करने का अनुरोध किया है। इससे पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा कथित तौर पर हस्ताक्षर किया गया एक पत्र मिला था जिसमें उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी।
विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक बोस्को जॉर्ज ने शनिवार को कहा, ‘‘ हमने पर्रिकर को बताया है और उनसे जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने की गुजारिश की है, जिसके रक्षा मंत्री के तौर पर वह हकदार हैं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी बिना किसी सुरक्षा कवर के तटीय क्षेत्रों के आसपास दौरा करते हैं। गोवा सचिवालय को 13 जनवरी को एक पोस्टकार्ड मिला था जिसमें कथित तौर पर आईएसआईएस ने हस्ताक्षर किए थे। इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी और पर्रिकर को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। जॉर्ज ने कहा कि धमकी आने के बाद से ही पुलिस ने पर्रिकर से जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने की सलाह दी है। हालांकि अभी पत्र की प्रमाणिता को स्थापित किया जाना है। गोवा आतंकवाद निरोधक दस्ता मामले की तहकीकात कर रहा है। एहतियाती उपाय के तौर पर पुलिस ने वायरलेस कॉल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पारंपरिक चिन्हों को बदल दिया है।
रक्षामंत्री बनने के बावजूद बिना सुरक्षा घूमते हैं पर्रिकर, गोवा पुलिस ने की जेड प्लेस सिक्युरिटी लेने की दरख्वास्त
आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा कथित तौर पर हस्ताक्षर किया गया एक पत्र मिला था जिसमें उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी।
Written by भाषा
पणजी

TOPICSDefence Minister Manohar Parrikarisis threatManohar ParrikarNarendra ModiZ Plus Security
+ 1 More
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 23-01-2016 at 17:34 IST