Goa Floor Test Updates: गोवा के नवनियुक्त सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। सावंत को 20 विधायकों का समर्थन मिला। बहुमत साबित करने के साथ ही गोवा में भाजपा सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बादल हट गए हैं। सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि बहुमत उनके साथ है और वह आसानी से बहुमत साबित कर देंगे। गोवा में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस का दावा था कि सरकार के पास जरुरी विधायकों का समर्थन नहीं है। वहीं नवनियुक्त सीएम प्रमोद सावंत का दावा था कि 21 विधायक उनके साथ हैं। ऐसे में सभी की निगाहें फ्लोर टेस्ट (शक्ति परीक्षण) पर टिक गई थी। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में विधायकों की संख्या इस वक्त 36 है।

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पार्टी की लंबी बैठक के बाद प्रमोद सावंत को गोवा का नया सीएम बनाने पर सहमति बनी। इसके बाद 18-19 मार्च की देर रात उन्हें राजभवन में सीएम पद की शपथ दिलायी गई। बता दें कि गोवा में भाजपा ने साल 2017 में महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के समर्थन से सरकार बनायी थी। दोनों ही पार्टियों ने भाजपा को मनोहर पर्रिकर के कारण समर्थन दिया था। अब पर्रिकर के निधन के बाद दोनों ही पार्टियों ने सरकार को समर्थन देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद दोनों सहयोगी पार्टियों ने सरकार को समर्थन जारी रखने का फैसला किया है। इसके लिए महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के चीफ सुदीन धाविलकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के चीफ विजय सरदेसाई को उप-मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है।

Live Blog

13:15 (IST)20 Mar 2019
सहयोगी पार्टियों समेंत निर्दलीय विधायकों ने भी दिया समर्थन

प्रमोद सावंत को जिन विधायकों ने समर्थन दिया, उनमें 11 भाजपा के, 3 महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी, 3 गोवा फॉरवर्ड पार्टी और 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया। वहीं 15 विधायकों ने प्रस्ताव के विरोध में वोट किया। इनमें 14 विधायक कांग्रेस के और 1 विधायक एनसीपी के शामिल हैं।

13:04 (IST)20 Mar 2019
प्रमोद सावंत ने साबित किया बहुमत

गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत ने बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित कर दिया है। 20 विधायकों ने प्रमोद सावंत को समर्थन दिया। 

13:02 (IST)20 Mar 2019
4 विधानसभा सीटें हैं खाली

गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं, जिनमें से 4 सीटें फिलहाल खाली चल रही हैं। दरअसल मनोहर पर्रिकर समेत दो भाजपा विधायकों के निधन और 2 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद से गोवा विधानसभा में 36 विधायक हैं। 

12:25 (IST)20 Mar 2019
गोवा विधानसभा का विशेष सत्र शुरु

गोवा विधानसभा का विशेष सत्र शुरु हो गया है। गोवा के नवनियुक्त सीएम प्रमोद सावंत आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में कहा है कि बहुमत उनके पास है और वह आसानी से इसे साबित कर देंगे। 

11:58 (IST)20 Mar 2019
सहयोगी पार्टियों ने ठोका था सीएम पद पर दावा

मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद भाजपा की सहयोगी पार्टियों एमजीपी और जीएफपी ने सीएम पद पर अपना-अपना दावा ठोक दिया था। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेता विजय सरदेसाई ने तो निर्दलीय विधायकों को साथ मिलाकर सीएम पद पर दावा कर दिया था। हालांकि बाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद दोनों नेता उप-मुख्यमंत्री पद पर राजी हो गए।

11:41 (IST)20 Mar 2019
सावंत को पार्टी में ही झेलना पड़ा था विरोध

प्रमोद सावंत विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और जब पर्रिकर के निधन के बाद नया सीएम चुनने की बारी आयी तो प्रमोद सावंत को अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ा था। सावंत पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और मनोहर पर्रिकर के करीबी माने जाते हैं। 

11:14 (IST)20 Mar 2019
30 घंटे तक चली थी विधायकों की मान-मनौव्वल

मनोहर पर्रिकर गोवा में भाजपा के ऐसा नेता थे, जिनकी राज्य के सभी वर्गों और राजनैतिक पार्टियों में स्वीकार्यता थी। पर्रिकर के निधन के बाद अब भाजपा में ऐसा कोई दूसरा नेता नहीं है, जिसका पर्रिकर जैसा करिश्मा हो। यही वजह है कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पार्टी नेतृत्व को विधायकों को मनाने के लिए 30 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। सहयोगी पार्टियों को उप-मुख्यमंत्री का पद देने के बाद ही प्रमोद सावंत के नाम पर सहमति बन सकी। इसके बाद सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1.50 बजे राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को सीएम, सुदिन धवलीकर और विजय सरदेसाई को डिप्टी सीएम और 9 मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलायी।

10:49 (IST)20 Mar 2019
क्या है गोवा विधानसभा का गणित

गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं। वहीं मौजूदा वक्त में गोवा विधानसभा में 36 विधायक हैं। ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 19 विधायकों का समर्थन चाहिए। भाजपा के सीएम प्रमोद सावंत का दावा है कि उन्हें 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। साल 2017 में हुए चुनावों में भाजपा को 13 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर विजयी रही थी। महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी को 3 और गोवा फॉरवर्ड पार्टी को भी 3 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा ने कम सीटें मिलने के बावजूद एमजीपी और जीएफपी पार्टियों और कुछ निर्दलियों के समर्थन से गोवा में सरकार बनायी और मनोहर पर्रिकर को सीएम बनाया गया। अब उनके निधन के बाद एक बार फिर भाजपा सरकार पर बहुमत साबित करने का दबाव आ गया है, क्योंकि कांग्रेस ने सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया है।