अगर आप अपने बिटिया के भविष्‍य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस बार अपने लाडली को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर एक खास उपहार दे सकते हैं। इस योजना में थोड़े पैसे के निवेश पर आप लाखों रुपये अपने बेटी के लिए दे सकते हैं। इस योजना में निवेश करने पर आपके बेटी को कभी भी पैसों की दिक्‍कत नहीं आएगी। साथ ही आपको भी टैक्‍स छूट का लाभ मिलेगा। यह सरकारी योजना और कोई नहीं बल्कि सुकन्‍या समृद्धि योजना है, जिसमें 400 रुपये के बचत के साथ मैच्‍योरिटी पर 65 लाख की रकम मिल सकती है।

क्या है यह योजना
Sukanya Samriddhi Yojana एक लंबी अवधि तक निवेश की पेशकश करती है। यह योजना समय- समय पर आपके बेटी के पढ़ाई के लिए पैसे भी देती है। साथ ही मैच्‍योरिटी पूरा होने पर या शादी होने के समय यह एक बड़ा लाभ दे सकती है। यह बिटिया के 21 साल की उम्र होने पर मैच्‍योरिटी लाभ देती है। इसमें 7.6 फीसद का रिटर्न भी दिया जाता है। अगर आप इस योजना को ओपेन करना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस के तहत इस योजना को खोल सकते हैं।

क्‍या है इस योजना का नियम
यह एक फेमस स्‍कीम है, जो 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने की अनुमति देता है। इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा करने की अनुमति है। यह स्‍कीम 21 साल की बेटी की उम्र होने पर मैच्‍योर हो जाती है। हालाकि इसे बेटी के 18 साल पूरा होने पर लॉक कर दिया जाता है, यानी कि वह इस स्‍कीम में निवेश की गई रकम का 50 प्रतिशत हिस्‍सा निकाल सकती है। जिसका उपयोग वह अपनी शिक्षा के लिए कर सकती है। जबकि पूरी राशि 21 साल की उम्र में ही निकाली जा सकती है।

एक परिवार के कितने बेटी को मिलता है लाभ
इस स्‍कीम के तहत अधिकतम 2 बेटियों को लाभ दिया जाता है, लेकिन अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटी है तो 3 बेटियों को इस स्‍कीम के तहत लाभ मिलेगा। इसमें केवल 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है। आप पहले से ही मैच्‍योरिटी पर कितने रकम चाहते हैं, यह सोचकर निवेश कर सकते हैं और उसी आधार पर निवेश शुरु कर सकते हैं।

निवेश का क्‍या है नियम
अगर आपकी बेटी 10 साल की है और आपने निवेश अभी शुरु किया है तो 11 साल तक ही निवेश का विकल्‍प आपके पास होगा। वहीं 5 साल की बेटी है और तो आप 16 साल तक निवेश कर पाएंगे। जबकि आपकी बेटी आज 2021 में 1 साल की है और निवेश शुरू किया गया है तो 2042 में योजना परिपक्‍व होगी।

कैसे मिलेंगे 65 लाख रुपये
अगर किसी ने 2021 में निवेश शुरू किया है और वह 416 रुपये रोजाना बचत कर रहा है। तो महीने में 12,500 रुपये जमा होंगे यानी इस एमाउंट को इस स्‍कीम में हर महीने जमा किया जाता है तो साल में 15,00,00 रुपये जमा हो जाएंगे। वहीं 15 साल में यह निवेश 2,250,000 रुपये हो जाएगा। इसपर 7.6 प्रतिशत का ब्‍याज के हिसाब से कुल ब्याज की रकम 4,250,000 रुपये हो जाएगी। वहीं 2042 में जब बेटी 21 साल की होगी तो परिपक्‍वता पर उसे 6,500,000 रुपये मिलेंगे।