तमिलनाडु में एक 13 वर्षीय बच्ची के शरीर से डॉक्टरों ने लगभग आधा किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा और शैंपू के पाउच निकालकर उसकी जान बचाई। सातवीं कक्षा की यह बच्ची पिछले कुछ महीनों से लगातार पेट दर्द को लेकर परेशान थी। पैरेंट्स बच्ची को लेकर प्राइवेट वीजीएम हॉस्पिटल लेकर गए थे। वहां यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हालांकि अब बच्ची की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मामला कोयंबटूर का है।

हॉस्पिटल के चेयरमैन वीजी मोहनप्रसाद ने कहा कि स्कैनिंग में पता चला कि बच्ची के पेट में बॉल की तरह दिखने वाली कोई चीज है। इसके बाद डॉक्टर्स ने एंडोस्कोपी करने का फैसला लिया है। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया। इसी के अनुसार सर्जन गोकुल कृपाशंकर और उनकी टीम ने सर्जरी शुरू की। इसमें बच्ची के शरीर से बालों का गुच्छा और शैम्पू के खाली पाउच निकालने में सफलता मिली। सर्जरी में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगा।

Hindi News Live Hindi Samachar 28 January 2020: देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिश्तेदार की मौत से सदमे में थी बच्चीः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर गोकुल ने कहा, ‘बच्ची अपने किसी करीबी रिश्तेदार की मौत के चलते सदमे में थी। इसी के चलते उसने शैंपू के पैकेट और बाल जैसी चीजें खानी शुरू कर दी थी। इसकी वजह से उसे पेट दर्द शुरू हो गया। बच्ची की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है, वह स्वस्थ है और सामान्य डाइट ले रही है।’

बीते दिनों एक बच्चे के शरीर से लोहे के सामान जैसे कीलें आदि निकले थे। विशेषज्ञों के मुताबिक बच्चों के खानपान और जीवनशैली पर नजर रखनी चाहिए। इसके साथ ही यदि कोई असामान्य लक्षण दिखे या कोई समस्या उन्हें लगातार परेशान कर रही हो तो डॉक्टर से बातचीत जरूर करवानी चाहिए।