Independence Day 2024: भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वैश्विक नेताओं ने भारत और भारतीयों को बधाई दी हैं। सभी ने दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र की आजादी के उत्सव में अपनी भी सहभागिता दिखाई है। भारत को विश करने वालों में एक नाम इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का भी है, जिन्होंने भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें पीएम मोदी के साथ उनकी एक फोटो भी है।

दरअसल, जॉर्जिया मेलोनी ने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं भारत के लोगों और विशेष रूप से इस पेज को फॉलो करने वाले कई भारतीयों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करना चाहती हूं।

जॉर्जिया मेलोनी ने दी बधाई

जॉर्जिया मेलोनी ने लिखा कि इटली और भारत के बीच गहरा संबंध है, और मुझे विश्वास है कि साथ मिलकर हम महान उपलब्धियां हासिल करेंगे। हमारी रणनीतिक साझेदारी भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी भारतवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं।

मैक्रों और पुतिन ने भी दी बधाई

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कि सभी भारतवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान आपकी गर्मजोशी भरा स्वागत याद है और मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान में कहा है कि मुझे विश्वास है कि मास्को में हमारी हालिया बातचीत के बाद हुए समझौतों के तहत ही भारत-रूस संबंध आगे बढ़ेंगे।

बता दें कि मेलोनी और पीएम मोदी के बीच कूटनीतिक लिहाज से कमिस्ट्री चर्चा का विषय रही है, और इन दोनों की जब भी मुलाकात होती है, तब उसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।