विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने सोमवार को जेएनयू विवाद पर बोलते हुए कहा कि टैक्सपेयर को पैसों पर चलने वाले शैक्षिक संस्थान में जो राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हो रही हैं। उसे देख कर उनका खून खौलता है। जो लोग देश को अपशब्द कह रहे हैं वो गद्दार हैं। सीकर में मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा, ” जेएनयू की फीस और होस्टल के खर्चे को देखिए वहां कितनी छूट दी जाती है। टैक्सपेयर के पैसों पर चलने वाले किसी भी शैक्षिक संस्थान में अगर राष्ट्रविरोधी एक्टिविटी होती है तो भूतपूर्व सैनिक होने के नाते मेरे जैसे आदमी का खून खौलता है। यहां अपने विचारो को रखने की आजादी है लेकिन दुनिया के हर देश में अपने राष्ट्र को गाली देना अपराध है और अगर लोग यह नहीं समझ रहे हैं तो उन्हें समझना चाहिए। आप देश में उगा अन्न खायेंगे, देश में रहेंगे, यहां कि शिक्षा लेंगे और फिर अगर आप इसी देश को गाली देंगे तो आप गद्दार हैं।”

जेएनयू प्रसंग पर हो रही राजनीति पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि, ” भारत की यही समस्या है कि यहां हर मुद्दे का राजनीतिकरण कर दिया जाता है। जिस कारण देश को आगे बढ़ने में कठिनाई हो रही है। देश के लिए हमारा प्यार सिर्फ दो दिन जागता है एक 15 अगस्त और दूसरा 26 जनवरी, अगर आप देश को तरक्की करते देखना चाहते हैं तो आपको साल के 365 दिन देश के बारे में सोचना होगा।”

लेफ्ट नेता और राज्यसभा सांसद डी राजा की बेटी अपर्जिता के देश विरोधी कैंपेन में शामिल होने के आरोप पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि, ” जब सीपीआई नेता की बेटी खुद इस सब में शामिल है तो उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे इस विषय पर कुछ बोलें। गृह मंत्री पहले ही बयान दे चुके हैं कि सिर्फ दोषियों को सजा मिलेगी। जांच हो जाने दें सब साफ हो जायेगा।

Read Also: JNU विवाद से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें