liquor policy case: शराब नीति मामले को लेकर हो रही एक टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने तंज कसते हुए कहा कि ये आप और बीजेपी का फिक्स्ड मैच है। तो इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस सोच रही है कि मेरा जुड़वा भ्रष्टाचारी भाई कहां से आ गया।
गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस कंफ्यूज है और सोच रही है कि मम्मी ने तो कहा था कि मैं इकलौता हूं, तो मेरा एक और जुडंवा भाई कहां से आ गया। देखिए विरोधाभास, ईडी कार्रवाई करती है गांधी परिवार के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस में, तो वो दुरुपयोग है।”
वहीं, अलका लांबा ने तंज कसते हुए कहा कि ये बीजेपी और आप का मिला-जुला खेल है। दो ठग गुजरात के और दो ठग दिल्ली के। गुजरात से लगातार करोड़ों रुपए का नशा पकड़ा जा रहा है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए यह भी कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जो सत्य और अहिंसा के प्रतीक हैं। उनकी समाधि पर खड़े होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला। मुझे लग रहा है कि वह राजघाट को धोबीघाट समझ कर वहां चले गए। वह सोच रहे थे कि वहां वह अपने पाप और खुद पर लगे भ्रष्टाचार के दाग को धो आए हैं, जो हो नहीं पाया।”
अलका लांबा ने तंज कसते हुए कहा कि स्कूलों की आड़ में विद्यालय तो बहाना था और दिल्ली को मदिरालय बनाना था। हाथ में किताब और बगल में शराब। दिल्ली पूछना चाह रही है कि आप सरकार की शराब नीति इतनी ईमानदार और लाभ वाली थी तो सीबीआई की जांच के डर से आपने वापस क्यों ले लिया? उसको जारी रखते और सीबीआई का सामना करते। आप वहां से भाग गए।
बता दें कि शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है और उनके आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की है।
