देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के दावे के बाद से घमासान जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर हामिद अंसारी और कांग्रेस को लेकर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कांग्रेस के लिंक पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस आईएसआई एजेंट से आतंकवाद से लड़ने की ट्रेनिंग दिलवा रही थी? गौरव भाटिया ने हामिद अंसारी पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट उनके साथ क्या कर रहा था?
गौरव भाटिया ने बताया,’ मैंने दो दिन पहले कुछ तथ्य मीडिया के सामने प्रस्तुत किये थे। वो तथ्य भारत की सुरक्षा से संबंधित थे। हामिद अंसारी उस समय उप राष्ट्रपति थे। हमने हामिद अंसारी और सोनिया गांधी से भी कुछ सवाल पूछे थे। उन्होंने जवाब दिया है लेकिन यह ज्यादा चिंताजनक है। कांग्रेस का संबंध पाकिस्तान से है। राष्ट्र हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हामिद अंसारी ने कहा था कि विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को विदेश मंत्रालय के माध्यम से सरकार की जानकारी के साथ बुलाया जाता है। हमने कांग्रेस से सवाल पूछे थे और नए सवाल भी पूछेंगे।’
कांग्रेस ने देश की सुरक्षा खतरे में डाल दी थी
भाटिया ने कहा, कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया था। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस में पाकिस्तान से करंट आता है। पूर्व उपराष्ट्रपति पर सवाल खड़े करते हुए कहा एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की किया जिम्मेदारियां होती हैं। भाटिया ने कहा उन्होंने गलत जानकारी दी है।
सोनिया और राहुल से गौरव भाटिया ने पूछे सवाल
गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मुद्दे पर पूछा,’सोनिया और राहुल गांधी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि क्या नुसरत मिर्जा के बारे में हमारी खुफिया एजेंसी ने कोई इनपुट दिया था। सेमिनार के बाद कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। मैंने उनसे दो बार पूछा था कि नुसरत मिर्जा को वीजा क्यों दिया गया? मुझे अब तक इन सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। गांधी परिवार के दबाव की वजह से खुफिया एजेंसी को समझौता करना पड़ता था। 26/11 के हमले के बाद कांग्रेस का क्या रवैया था? मेजर संदीप ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी और राहुल गांधी सुबह 4 बजे तक पार्टी करते रहे। एक और केंद्रीय मंत्री अपने सूट को लेकर ज्यादा चिंतित थे।’
पाकिस्तान का एजेंट सिखा रहा था भारत को पाठ
वहीं बीजेपी की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में देश के पूर्व उपराष्ट्रपति और कांग्रेस नेता हामिद अंसारी ने सारा ठीकरा कांग्रेस सरकार पर फोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि जो लोग भी उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में बुलाए जाते हैं वो सरकार की सलाह से बुलाए जाते हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि 26/11 हमले की अभी बरसी भी पूरी नहीं हुई थी और ऐसे कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें पाकिस्तान का एजेंट भारत को आतंकवाद से लड़ने का पाठ पढ़ रहा था। भाटिया ने सोनिया गांधी से पूछा कि केंद्रीय मंत्री इस सेमिनार में क्या कर रहे थे? उन्हें इस सवाल का जवाब देना चाहिए।