इस क्षेत्र में एक ओर नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं तो दूसरी ओर पल-पल नई चुनौतियां भी हैं। ऐसी चुनौतियों से भापने, उनसे लड़ने एवं बौद्धिमत्ता के साथ जवाब देने के लिए एनडीए युवाओं को तैयार करता है। इससे वे देश के लिए कुछ करने के अपने जज्बे को साकार करते हैं। आज अगर देखा जाए तो देश की सीमाओं की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर रहती है। इस जिम्मेदारी को देश की सेना बड़ी ही जिम्मेदारी से निभाती आई है और निभा रही है। इस सबके पीछे कहीं न कहीं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के उम्दा प्रशिक्षण का बहुत बड़ा योगदान है।

अगर कहें तो मुख्य रूप से रक्षा सेवा की यह नौकरी आपको मिल सकती हैं लेकिन इसके लिए आपको संतुलित होना होगा। आपके जीवन में बेहतर संतुलन आपको एनडीए की परीक्षा में चयनित होने में बहुत मदद करेगा। लेकिन आपके मन में प्रश्न उठता है कि आखिर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी क्या है? जैसे इससे जुड़ने के लिए क्या करना चाहिए आदि?

एनडीए क्या है

एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) युवाओं को सेना में सीधे अधिकारी बनने के प्रशिक्षण देने वाले संस्थान के रूप में जाना जाता है। एनडीए के साथ आइएमए भी एक बेहतर रक्षा प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों में से एक है। यह नौकरी सेना में सीधे कमीशन भर्ती करने के लिए जानी जाती है। लिखित परीक्षा के माध्यम से युवा सेना में सीधे लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर भर्ती होते हैं। एनडीए की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से साल में दो बार आयोजित कराई जाती है। परीक्षा देने वाले इच्छुक उम्मीदवार के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके अनुसार उम्मीदवार की आयु 15.7 साल से 18.7 साल के बीच होनी चाहिए।

एनडीए के लिए योग्यता

एनडीए एक प्रशिक्षण देने वाला संस्थान है जिसमें मुख्य परीक्षा यूपीएससी करवाता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता एवं कुछ मानक पहले से ही निर्धारित हैं। जैसे, थलसेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को बारहवीं पास होना चाहिए। थलसेना के लिए किसी विषय विशेष में बारहवीं की परीक्षा पास करने के लिए कोई अनिवार्य शर्त नहीं है, लेकिन वायु सेना और नौसेना के लिए बारहवीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित बतौर विषय के रूप में उम्मीदवार को पढ़ना अनिवार्य हैं। वहीं, इस नौकरी के लिए केवल कुंवारे लोग ही आवेदन कर सकते हैं। यानी शादीशुदा के लिए एनडीए अवसर नहीं देती।

महिलाओं के लिए खुले दरवाजे

सुप्रीम कोर्ट ने अपने के महत्त्वपूर्ण अंतरिम आदेश में महिलाओं के लिए 2021 में आवेदन करने के पक्ष में फैसला सुनाया। आदेश के बाद महिलाओं को देश के सबसे बेहतर सैन्य प्रशिक्षण स्कूल के दरवाजे खुल सके। इसी के साथ महिलाओं का सेना में बतौर अधिकारी पद पर सीधे चयनित होने एवं सेना में प्रवेश का रास्ता साफ हो सका। यूपीएससी के अनुसार महिला एवं पुरुष के लिए एक समान योग्यता के नियम लागू होंगे।

एनडीए परीक्षा के लिए महिलाओं उम्मीदवारों के लिए शारीरिक क्षमता, लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई एवं दृष्टि तय मानकों के अनुरूप ही होगी इसमें कोई विकल्प या छूट नहीं दी जाएगी। महिलाओं के लिे शारीरिक गतिविधि पुरुषों के समान ही होगी उसमें कोई छूट या वरीयता नहीं दी जाएगी। वहीं, आयुसीमा भी पुरुषों के समान ही होगी।

राष्ट्रीयता

अगर कोई भी व्यक्ति एनडीए या नेवल एकेडमी में प्रशिक्षण लेना चाहता है तो यह जरूरी हो जाता है कि उसे एनडीए द्वारा निर्धारित राष्ट्रीयता एवं नागरिकता के आधार पर योग्यता या पात्रता को पूरा करना होगा। केवल वही उम्मीदवार जो विभिन्न नियमों एवं शर्तों को पूरा करेंगे वहीं इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे।

भारत का नागरिक, नेपाल का नागरिक, भूटान, तिब्बत शरणार्थी जो जनवरी 1962 से भारत में स्थाई तौर पर रह रहा है। वहीं, एनडीए अन्य देशों के अनुरोध के आधार पर उस देश विशेष के नागरिकों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी करता है।
सुनील कुमार (शिक्षक, दिल्ली पत्रकारिता विद्यालय)