Gas leak in Gurugram: गुरुग्राम के कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को एक फैक्ट्री में गैस लीक हुई। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और आखें जल रही थी। इसके बाद इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके को खाली करवा दिया है।
पुलिस फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ जैसी एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। गैस के सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिए हैं। साथ ही गैस लीक किन कारणों की वजह से हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है। सिविल डिफेंस के अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया कि हमें सुबह 11:30 बजे कॉल आया, जिसमें हमें अमोनिया गैस लीकेज के बारे में बताया गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद में प्रशासन अलर्ट हुआ और बाकी एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई।
सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे गए
मोहित शर्मा ने कहा कि इंस्पेक्शन टीम ने करीब 1 बजे रीडिंग ली और फिर दो घंटे के बाद फिर से रीडिंग ली। इन दोनों रीडिंग में काफी फर्क सामने आया। उन्होंने कहा कि हमने उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया है और इसको सील ही रखा जाएगा। हमारी टीम की तरफ से जो सैंपल इकट्ठा किए गए हैं, उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने बताया कि गैस लीकेज होने के बाद में आंखों में काफी तेज जलन हो रही थी और सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
खाली पड़ी हुई थी फैक्ट्री
अधिकारी ने यह भी बताया कि गैस लीक होने के कारण फैक्ट्री के पीछे रहने वाले लोगों पर काफी ज्यादा असर पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि फैक्ट्री काफी टाइम से बंद पड़ी है। इसे डंपिंग के काम में इस्तेमाल किया जा रहा था। फैक्ट्री के आसपास जांच करने पर एनडीआरएफ को हवा में हाइड्रो सल्फाइड और क्लोरीन की मात्रा मिली है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति अब पूरी तरह से काबू में है। गैस लीकेज की वजह से किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है और एहतिहयात के तौर पर फैक्ट्री और उसके आसपास के इलाके को खाली करवा दिया गया है।