गणतंत्र दिवस पर हिंसा भड़काने का आरोपी लक्खा सिधाना किसानों के देशव्यापी चक्का जाम से पहले ही फिर लोगों के सामने आया है। उसने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो रिलीज किया। इसमें सिधाना ने पंजाब के अपने समर्थकों से चक्का जाम के लिए बड़ी संख्या में जुटने की अपील की। अनुमान है कि यह वीडियो 4 फरवरी को किसी प्रदर्शनस्थल में ही शूट किया गया था। बता दें कि हाल ही में उसने पंजाब के एक गुरुद्वारे से भी वीडियो जारी किया था, इसमें उसने खुद ही कहा था कि वह दिल्ली से पंजाब आया है। ऐसे में सिधाना को ढूंढने की पुलिस की कोशिशों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वीडियो में क्या कह रहा लक्खा सिधाना?: लक्खा सिधाना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह कहता है कि पंजाब को ही इस किसान आंदोलन की अगुवाई करनी चाहिए। उसने किसान नेताओं से अपील की है कि किसी को भी 32 जत्थेबंदियों की कमेटी से बाहर ना किया जाए। लक्खा वीडियो में किसान नेताओं से अपील करता है कि गाजीपुर में प्रदर्शनस्थल जिस तरह नेताओं का ठिकाना बनता जा रहा है, वह ठीक नहीं और सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर राजनीतिक दलों को नेताओं को नहीं आने देना चाहिए।

लक्खा सिधाना पर एक लाख का इनाम: बता दें कि दिल्ली पुलिस अब भी अब उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले और आईटीओ के साथ कई जगहों पर हिंसा को भड़काया। इनमें पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के साथ एक नाम लक्खा सिधाना का भी सामने आया था। दिल्ली पुलिस पहले ही कह चुकी है कि गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा के वक्त सिधाना दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर भी था, हालांकि बाद में वह भाग निकला।

सिधाना पर ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान का भी आरोप है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के साथ एक लाख रुपए का इनाम है। बताया जाता है कि लक्खा सिधाना एक सामाजिक कार्यकर्ता बनने से पहले गैंगस्टर ही था। सिधाना पर आरोप है कि उसने प्रदर्शनकारी किसानों को भड़काया, जिसके चलते प्रदर्शनों का हिंसक रूप सामने आया।