Salman Khan House Firing: बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान के मुंबई के घर गैलैक्सी अपार्टमेंट्स में 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी। इस मामले को अपने हाथ में लिया और गहनता से जांच शुरू की। सलमान खान को काफी सालों पहले लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान खान के घर पर बाइक से आए आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर भाग खड़े हुए। मुंबई पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सलमान खान का बयान भी दर्ज किय गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के मामले में क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दायर की है। इसमें सलमान खान के दिए गए बयानों को भी शामिल किया गया है। इस चार्जशीट में कहा गया कि मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी। फिर सुबह करीब 4.55 बजे पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी पर गोलीबारी की है।
इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया से हमले की जिम्मेदारी ली है। इसलिए मेरा यह मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने ही मेरी बालकनी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
लॉरेंस बिश्नोई ने ली हमले की जिम्मेदारी- सलमान खान
सलमान खान ने आगे कहा कि उन्हें पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई और उनके भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग के सदस्यों ने एक इंटरव्यू में मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की बात कही थी। एक्टर ने कहा कि फायरिंग की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मेरे परिवार के लोग अंदर सो रहे थे। उन लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की प्लानिंग की थी। इसी वजह से यह फायरिंग की गई थी।
करीब 4 घंटे बयान दर्ज किए
4 जून को सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान का बयान मुंबई क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था। एक अधिकारी ने बताया कि सलमान खान का बयान चार घंटे तक दर्ज किया था। वहीं, अरबाज खान का बयान करीब 2 घंटे तक दर्ज किया। सलमान खान ने ना केवल फायरिंग वाले दिन के बारे में ही बताया बल्कि पहले भी मिली धमकियों का जिक्र किया। सलमान खान ने अपने बयान में कहा कि साल 2022 में उनके पिता सलीम खान को उनके अपार्टमेंट की बिल्डिंग की इमारत के सामने एक बेंच पर उन्हें और उनके परिवार को धमकी भरा पत्र मिला था।
इसके बाद मार्च 2023 में मेरी टीम के एक कर्मचारी की तरफ से मेरे आधिकारिक ईमेल पर एक ईमेल आया जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। इस संबंध में मेरे टीम के सदस्य ने तुरंत बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने आगे बताया कि इस साल जनवरी में दो लोगों ने फर्जी नाम और पहचान का इस्तेमाल कर पनवेल में उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी। इस मामले में भी केस दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा है।
