NIA Arrests Gangster Lawrence Bishnoi: पंजाबी सिंगर सिद्धूमूसेवाला (Punjabi Singar Sidhu Moosewala) की हत्या (Murder) के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को एनआईए (NIA) ने एक और मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया है। जांच एजेंसी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के कई आतंकी संगठनों (Terror Organization) से भी तार जुड़े हैं। एनआईए ने ऐसे ही एक मामले में आतंकियों (Terrorist) की रची साजिश में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के कनेक्शन के चलते गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि ये क्रिमिनल सिंडिकेट (Criminal Syndicate) के साथ काम करते हुए पाए गए हैं।
जांच में पता चला लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) के साथ गोल्डी बराड़ सहित कई और लोग शामिल
एनआईए ने बताया कि ये मामला भारत और विदेश में स्थित एक क्रिमिनल सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित है, जहां ये धन जुटाने के लिए, युवाओं को दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भर्ती करते है, जिसमें प्रमुख व्यक्तियों की टारगेटेड हत्याओं सहित सनसनीखेज अपराधों को अंजाम दिया जाता है। जांच से पता चला है कि लॉरेंस, उसके भाइयों सचिन और अनमोल बिश्नोई और सहयोगियों के साथ, जिसमें गोल्डी बराड़, काला जठेड़ी, काला राणा, बिक्रम बराड़ और संपत नेहरा भी शामिल थे, ऐसी सभी आतंकी / आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटा रहे थे।
NIA ने दिल्ली-NCR के गैंगस्टरों की जांच शुरू की
एनआईए ने दिल्ली-NCR के गैंगस्टरों (Gangersters) की जांच शुरू की है जिसमें वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि किन-किन गैंगस्टरों के आतंकी संगठनों (Terror Organization Connection) से तार जुड़े हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि इस जांच के तहत गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन के बारे में जानकारियां हासिल की जा रही हैं। एनआईए के वकील ने कोर्ट में बताया कि इन गैंगस्टर्स के पास से पाकिस्तानी हथियार भी बरामद किए गए हैं। ये गैंग्सटर मुसेवाला जैसे लोगों को टारगेट पैसों के लिए टारगेट करते हैं। ऐसे मामलों को लेकर गैंग्सटर बड़ी साजिश रच रहे हैं।