उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ा गया है। यहां फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाया जा रहा था, यह गिरोह अबतक 30 हजार से अधिक तक का आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) बना चुका है। गाजियाबाद साइबर सेल (Gaziabad Police) और सर्विस लाइन टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। बताया गया है कि यह गैंग चोरी छिपे से नकली आधार कार्ड (Fake Aadhar Card Gang) बना रहे थे और इस बारे में किसी को जानकारी भी नहीं थी। इनके पास से कई समान भी बरामद किए गए हैं।
कितने किए गए गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले इस गैंग के आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इसके पास से 209 रबर के बने थंब प्रिंट, 137 नकली आधार कार्ड, 61 पेपर, जिनपर आई रेटीना छपे हुए थे, 30 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 5 आई स्कैनर, 3 थंब स्कैनर, प्रिंटर और अन्य सामान मिले हैं। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंकित गुप्ता नामक शख्स इस सेंटर का संचालक है। पूछताछ में जानकारी मिली कि अंकित ने असम की एक कंपनी आसूजा से कॉन्टैक्ट कर आधार कार्ड बनाने के लिए आईडी बनवा ली थी।
आधार कार्ड बनाने के लिए 5 हजार रुपये
पुलिस की सुचना के अनुसार ये आरोपी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के फर्जी आधार कार्ड को बनाते थे। यह गिरोह आधार कार्ड बनाने के लिए 5 हजार रुपये लेता था। इतना ही नहीं, नाम और पता बदलने के लिए भी 2-3 हजार रुपये भी लेते थे। बताया जा रहा है कि यह गैंग अभी तक कम से कम 30 हजार नकली आधार कार्ड बना चुकी है।
कैसे करें नकली और असली आधार की पहचान
सरकार नकली व असली आधार कार्ड जांचने के लिए अभियान चला रही है। हाल ही में बाजार में बनने वाले पीवीसी आधार को UIDAI ने बैन कर दिया है। और इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केवल यूआईडीएआई संस्था द्वारा जारी किए गए पीवीसी कार्ड को ही मान्य किया जाएगा। इसके अलाव फर्जी तरीके से बन रहे आधार कार्ड को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड की जांच करना चाहते हैं तो आप इस तरह से इसकी जांज कर सकते हैं।
- जांच करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक UIDAI पोर्टल पर जाएं।
- यहां पर माई आधार विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सुविधाएं खुल जाएंगी।
- इसमें से Verify an Aadhaar number वाले विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद 12 अंकों वाला आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा सत्यापन करें।
- अब Proceed to Verify पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर मान्य है, तो उस पर एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
- इस मैसेज में आधार कार्ड नंबर के साथ उम्र, लिंग और राज्य जैसी जानकारी होंगी।
- यहां उल्लेख होगा कि क्या इसे पहले जारी किया गया था।
- अगर कार्ड कभी जारी नहीं किया गया, तो साफ है कि जिस कार्ड का सत्यापन मांगा है वह नकली है।