Gadchiroli Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती शुरू हुई। शाम होते-होते सभी सीटों के परिणाम भी सामने आ गए। इस चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी-सीधी टक्कर रही। लेकिन कई जगहों पर बागियों ने चुनाव को और भी रोचक बना दिया। इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की। यहां बीजेपी मिलिंद रामजी नरोटे ने कांग्रेस के मनोहर तुलसीराम को 15,505 से पीछे छोड़ दिया।

बीजेपी के प्रभाव वाली सीट

गढ़चिरौली जिले में आने वाली गढ़चिरौली विधानसभा को बीजेपी के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है। लेकिन फिर भी इस चुनाव में लड़ाई कठिन मानी जा रही है। इस चुनाव में बीजेपी ने अपने दो बार के विधायक देवराव मदगुजी होली का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने डॉ मिलिंद रामजी नरोटे पर विश्वास जताया है। जबकि कांग्रेस 10 साल से खोई हुई जमीन वापस लाने के लिए मनोहर तुलसीराम पोरेटी को कमान सौंपी है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

बीजेपी मिलिंद रामजी नरोटे जीते

गढ़चिरौली विधानसभा सीट पर बीजेपी के मिलिंद रामजी नरोटे ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के मनोहर तुलसीराम को 15,505 वोटों से जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के मनोहर तुलसीराम 1,543 वोटों से आगे

गढ़चिरौली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मनोहर तुलसीराम पोरेटी आगे चल रहे हैं। यहां बीजेपी के मिलिंद रामजी नरोटे उन्हें टक्कर दे रहे हैं। सात राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के मनोहर तुलसीराम ने 1,543 वोटों से बढ़त बनाई हुई है।

बीजेपी के डॉ. मिलिंद रामजी नरोटे को बढ़त

गढ़चिरौली विधानसभा में बीजेपी इस चुनाव में अपने दो बार के विधायक देवराव मदगुजी होली का टिकट काट दिया था और उनकी जगह पार्टी ने डॉ. मिलिंद रामजी नरोटे पर विश्वास जताया है। पहले राउंड की काउंटिंग में बीजेपी के मिलिंद रामजी नरोटे 1,859 वोट से आगे चल रहे हैं।

2008 में हुए परिसीमन के गढ़चिरौली विधानसभा में चुनाव हो रहे हैं। परिसीमन के दौरान ही निर्वाचन आयोग ने इसे अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित कर दिया है। 2009 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की लेकिन उसके बाद बीजेपी ने 2014 और 2019 में लगातार जीत दर्ज की। अगर बीजेपी इस बार जीत दर्ज करने कामयाब रहती है तो ये बीजेपी की हैट्रिक होगी।

गढ़चिरौली विधानसभा 2019 चुनाव परिणाम

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक देवराव मदगुजी होली को उम्मीदवार बनाया था। वहीं कांग्रेस ने चंदा उछल पड़ी को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन जब चुनाव परिणाम आया तो बीजेपी के होली ने कांग्रेस की चंदा को बड़े अंतर से हराया।

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी

पार्टीप्रत्याशीवोटजीत / हार
बीजेपीदेवराव मदगुजी होली97,913जीत
कांग्रेसचंदा उछल पड़ी62,572हार
वंचित बहुजन अघाड़ीगोपाल मगरे6,735हार