दिल्ली में जारी G20 शिखर सम्मलेन कई लिहाज से ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी है कि ‘G20 लीडर्स घोषणा पत्र’ पर बैठक में आम सहमति बन गई है। पीएम मोदी ने बैठक में इसका ऐलान करते हुए कहा,”मेरा प्रस्ताव है कि इस लीडर्स डिक्लेरेशन को भी एडॉप्ट किया जाए, मैं इस डिक्लेरेशन को एडॉप्ट करने की घोषणा करता हूं।” इस मौके पर पीएम ने अपने मंत्रिमंडल और सभी का शुक्रिया भी अदा किया।
क्या है G20 लीडर्स डिक्लेरेशन?
भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि नई दिल्ली घोषणा मजबूत और सतत विकास (Sustainable Growth) सतत लक्ष्यों पर प्रोग्रेस में तेजी लाने, हरित विकास समझौते ( Green Development Pact) और बहुपक्षवाद को फिर से मजबूत करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य मजबूत, दीर्घकालीक,संतुलित और समावेशी विकास, सतत विकास लक्ष्यों पर आगे बढ़ने में तेज़ी, दीर्घकालीक भविष्य के लिए हरित विकास समझौता, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थाएं बहुपक्षवाद को पुर्नजीवित करने पर ज़ोर देना है।
शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि यह घोषणा काफी ऐतिहासिक है और इससे विकास को तेजी मिलेगी। कोविड-19 के बाद आर्थिक महामारी, गरीबी, अविकसित देशों के समृद्धि के लिए यह एक अहम फैसला है। कांत ने कहा कि G20 घोषणापत्र के सफल होने से आज की दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व प्रदर्शित हुआ है। कांत ने कहा, “G20 प्रेसीडेंसी के इतिहास में G20 भारत सबसे महत्वाकांक्षी रहा है। हमने पिछले प्रेसीडेंसी की तुलना में तीन गुना से अधिक महत्वपूर्ण काम किया है।”
निर्मला सीतारमण ने जताई खुशी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर लिखा,”आज G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली लीडर्स घोषणा को आधिकारिक तौर पर अपनाया गया है। पीएमओ इंडिया नरेंद्र मोदी का मानव-केंद्रित वैश्वीकरण और ग्लोबलसाउथ की हमारी चिंताओं पर जोर को मान्यता मिली है। सभी G20 सदस्यों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत ने घोषणा को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि सभी विकास के मुद्दों पर हम एक हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त घोषणा पत्र मजबूत, संतुलित और समावेशी विकास पर केंद्रित है। पीएम मोदी ने पहले सत्र की शुरुआत करते हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया था और मोरक्को में आए भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत मोरक्को की हर तरह की सहायता के लिए आगे है।