भारत जी-20 समिट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। दुनियाभर के देशों के प्रमुख दिल्ली में जुटने वाले हैं, इस खास कार्यक्रम के लिए पूरे शहर को सजा दिया गया है, खासतौर पर सुरक्षा के इंतेजामों का ध्यान रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और शहर के अंदर आने-जाने वाले लोगों के लिए सड़क, रेलवे, यातायात और मेट्रो सलाह भी जारी की है। यह जानकारी आपके लिए काफी अहम है।
दिल्ली में मौजूद केंद्र और राज्य सरकार के सभी सरकारी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, वैधानिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान आदि 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली में सभी निजी कार्यालय, शैक्षणिक और अन्य संस्थान भी 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में मौजूद सभी बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें इन दिनों में बंद रहेंगी।
कौनसे रास्ते रहेंगे बंद, क्या सावधानी रखनी है, जानिए
नई दिल्ली जिले के पूरे क्षेत्र को 8 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र- I माना जाएगा हालांकि दिल्ली के रहने वाले लोगों को सड़कों पर गाड़ी लाने, आने-जाने की छूट मिलेगी।
रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे क्षेत्र को 8 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक “विनियमित क्षेत्र” माना जाएगा। केवल दिल्ली के लोग, रजिस्टर्ड गाड़ियां, आपातकालीन वाहन और यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहन हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों को रिंग रोड से आगे नई दिल्ली जिले की ओर सड़क नेटवर्क पर चलने की परमिशन दी जाएगी।
अंतरराज्यीय बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ऐसी सभी बसों को रिंग रोड़ पर रोक दिया जाएगा। दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत होगी। हालांकि नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हवाई अड्डे, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों की आवाजाही सुझाए गए मार्गों को चुनें और अपना समय बचा सकते हैं।
अगर आप हवाईअड्डे जाना चाहते हैं
आप हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं IGI हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़कें 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 11 सितंबर की रात 11:59 बजे तक प्रभावित रहेंगी। इसलिए अपना वक्त बचाने के लिए ऐसी योजना बनाएं की आपका वक्त बच जाए। आप इसके लिए मेट्रो की सेवा ले सकते हैं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन इसका सबसे बेहतर उदाहरण है।
मेट्रो को लेकर क्या जानकारी है
सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी। हालांकि 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर चढ़ने/उतरने की परमिशन नहीं होगी।