दुनियाभर की तमाम बड़े नेता 9-10 सितंबर को होने वाले G-20 समिट में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच गए हैं। भारत जी20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्राजील के राष्ट्रपति और WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह नयी दिल्ली पहुंचे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई नेता शुक्रवार को ही सम्मेलन के लिए नयी दिल्ली आ गए थे। सभी नेताओं का हवाई अड्डे पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।
वहीं, मेहमानों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही के लिए दिल्ली के कुछ हिस्सों में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। नई दिल्ली के कई रास्तों पर एंट्री बंद और ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। ऐसे में अगर आप नई दिल्ली में रहते हैं या इस हिस्से में जाने वाले हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी होगा कि कौन से रास्ते बंद रहेंगे, कहां डायवर्जन लागू है और कौन सी परिवहन सेवाएं चालू रहेंगी।
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत कई रास्तों को बंद कर दिया गया है, वहीं कुछ जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है। दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक लाख से ज्यादा जवान दिल्ली की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
नई दिल्ली में ये रास्ते रहेंगे बंद
एनडीएमसी इलाके में रहने वाले लोग बाहर जा सकते हैं, लेकिन कोई बाहर से अंदर नहीं आ सकता। हालांकि, इमरजेंसी और जरूरी कामों से जुड़ी गाड़ियों को आने जाने की छूट है। इसके साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर भी डायवर्जन लागू है। अक्षरधाम फ्लाईओवर को भी आज बंद कर दिया गया है।
दिल्ली के रास्ते दूसरे राज्यों में जाने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल और वेस्टर्न पेरीफेरल पर डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही इंटर स्टेट बसों को रिंग रोड तक आने दिया जा रहा है।10 सितंबर तक कुछ पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेंगे और सुरक्षा कारणों से कुछ मार्ग बंद या डायवर्ट किए जा सकते हैं। नई दिल्ली जिले और उसके आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। नई दिल्ली क्षेत्र में प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
नई दिल्ली के पूरे क्षेत्र को 10 सितंबर रात 11:59 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा। तीन सीटों वाले रिक्शा और टैक्सियों को नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के बाहर की सड़कों पर अनुमति दी जाएगी, वहीं नई दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के साथ टैक्सियों को सही पास या होटल बुकिंग विवरण ले जाना होगा। इस इलाके के निवासियों, अधिकृत वाहनों और आवश्यक सेवा प्रदाताओं को पहचान प्रमाण ले जाने के लिए कहा गया है, जबकि नई दिल्ली जिले के अंदर स्थित होटलों में बुकिंग करने वाले पर्यटकों और यात्रियों को वैध होटल बुकिंग विवरण दिखाना होगा। इसके अलावा, रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर का पूरा क्षेत्र 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक रेगुलेटेड माना जाएगा।
